जिले के 5000 बैंककर्मी हडताल पर, 200 करोड़ का कार्य ठप्प

Bankers strike01अजमेर। यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स के आह्नवान पर देश भर के करीबन 10 लाख बैंक कर्मचारी ओर अधिकारी 10वां द्विपक्षीय समझौता शीघ्र करने ओर विध्वंसक बैंकिंग सुधारों को वापस लेने की मांग को सांकेतिक हडताल पर रहें। फोरम के अजमेर ईकाइ संयोजक रवि कुमार वर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वेतन समझौते को संपन्न कराने में अपनायी जा रही कुनीतियों का आज बैंककर्मीयों ने करारा जवाब दिया है। अजमेर जिलें में करीबन 5000 बैंककर्मी हडताल पर रहें। जिससें तकरीबन 200 करोड का व्यवसाय प्रभावित हुआ। बुधवार को जिले के सभी बैंककर्मी ओर अधिकारीयों ने पंजाब नेशनल बैंक कचहरी रोड़ पर इकठ्ठा होकर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को रवि कुमार वर्मा साथी भगवान स्वरूप, विनोद कपूर, ताराचंद, महेश गुप्ता, आरएल राव, ओर मालीराम ने संबोधित करते हुये द्विपक्षीय समझौता शीघ्र करने ओर विध्वंसक बैंकिंग सुधारों को वापस लेने कि मांग की।

error: Content is protected !!