ओपन स्कूल पाठ्य-पुस्तकों का वितरण

beawar samacharब्यावर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा में संचालित राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल केन्द्र के लिए पाठ्य-पुस्तकें प्राप्त होगई हैं। वर्ष 2013 में पंजीकृत माध्यमिक / उच्च माध्यमिक के परीक्षार्थी पाठ्य-पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य अनामी शरण ने बताया कि संबंधित परीक्षार्थी फीस जमा की रसीद दिखाकर स्टेट ओपन प्रभारी टील ंिसंह चौहान से पाठ्य-पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी
प्रधानाचार्य के अनुसार पूरक परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी एवं विलम्ब शुल्क के साथ 11 जनवरी है। जिन पुराने परीक्षार्थियों के विषय बाकी रह गए हैं, उक्त तिथि तक नेट पर उपलब्ध अंक-तालिका लाकर इस केन्द्र में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।

विशेष सफाई अभियान : श्रमदान का स्थल परिवर्तित
ब्यावर। विशेष सफाई अभियान के तहत शहर में 4 जनवरी को प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाले श्रमदान का स्थल बदलकर जय क्लिनिक के समीप स्थित राजकीय पशु चिकित्सा उपकेन्द्र कर दिया गया है।
विशेष सफाई अभियान के नोडल अधिकारी एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में श्रमदान का स्थल कृषि उपज मण्डी चौराहा था , जिसे बदल दिया गया है। अतः संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से अनुरोध है िक वे शनिवार को प्रातः 10 बजे पशु चिकित्सा उपकेन्द्र छावनी पर श्रमदान हेतु उपस्थित होंगे तथा श्रमदान कर शहर को साफ-सुथरा एवं सुन्दर बनाने संबंधी संदेश आमजन को प्रदान करने में सहभागी बनेंगे।

error: Content is protected !!