दो दिवसीय नाट्य उत्सव 11 व 12 जनवरी को

natya vrindअजमेर / राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, रंगन नाट्य संस्था बीकानेर एवं संकल्प नाट्य समिति बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर के सूचना केन्द्र सभागार में आगामी 11 व 12 जनवरी, 2014 को नाट्य उत्सव का आयोजन होगा। अकादमी की नाट्य प्रस्तुति योजना के अन्तर्गत आयोजित इस नाट्य उत्सव के प्रथम दिन 11 जनवरी को सांय 6.15 बजे इन्दुजा अवस्थी द्वारा लिखित एवं कैलाष भारद्वाज द्वारा निर्देषित नाटक ‘धूर्त समागम‘ प्रदर्षित किया जायेगा। यह नाटक ज्योतिरीष्वर लिखित मूल संस्कृत नाटक का हिन्दी रूपान्तर है, जिसमें प्राचीन काल से लेकर आज तक खुद को ठगा सा महसूस करते आदमी की स्थिति को व्यंग्यभाव से पकड़ने का प्रभावी प्रयास है। धूर्ताें का यह समागम आज हम सबके लिए सबसे बड़ी चुनौति है। हास्य-व्यंग्य से भरपूर यह नाटक रचनाकार के नजरिये को खूबसूरती से पेष करता है। इसे बीकानेर के 15 प्रख्यात रंगकर्मी प्रस्तुत करेंगे।
नाट्य उत्सव के दूसरे दिन शाम 6.15 बजे आनन्द वि. आचार्य द्वारा लिखित व निर्देषित नाटक ‘काया में काया‘ का प्रदर्षन होगा। इस नाटक में महात्मा गांधी के विराट व्यक्तित्व और आदर्षाें को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया है। बीकानेर के 12 कुषल अभिनेता इस प्रस्तुत को साकार करेंगे।

error: Content is protected !!