ब्यावर को स्वच्छ बनाने केलिए हुआ श्रमदान कार्यक्रम

beawar nagar parishadब्यावर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष सफाई अभियान के तहत शनिवार प्रातःकाल यहां छावनी स्थित राजकीय पशु चिकित्सा उपकेन्द्र पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुआ। अभियान के नोडल अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद तथा नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य एवं आयुक्त ओ0पी0धीधवाल ने फावड़ा व कुदाल चलाकर श्रमदान कार्यक्रम की शुरूआत की।
श्रमदान कार्यक्रम में पशु पालन विभाग ब्यावर के डॉ0 विश्वास तथा उनके सहयोगी स्टाफकर्मी, नगरपरिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक भंवरलाल जावा , ओ0एस0 दुर्गालाल जाग्रत सहित विभिन्न शाखा प्रभारीगण एवं सफाई कर्मचारी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लखन मीणा व श्री गहलोत, श्रमकल्याण निरीक्षक जी0आर0 गहलोत, भू-अभिलेख निरीक्षक मिट्ठन लाल व हामसिंह तथा राजस्व विभागीय स्टाफ, उपखण्ड कार्यालय के योगेश शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, अनुपम सिंह, धर्मेन्द्र सिंह इत्यादि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक , श्रीमती सम्पति देवी बोहरा सहित अन्य पार्षद, स्वयंसेवी संस्था मानवाधिकार सुरक्षा समिति के विजय वर्मा व एटीएस के कार्यकर्ता इत्यादि ने बड़ी संख्या में शिरकत करतेहुए श्रमदान में हिस्सा लिया।
इस मौके पर अभियान के नोडल प्रभारी एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि उपखण्ड प्रशासन की ओर से आयोजित श्रमदान के माध्यम से आम नागरिक को अपना नगर एवं अपने घर के आसपास का क्षेत्रा स्वच्छ एवं साथ-सुथरा रखने संबंधी संदेश प्रदान करने का प्रयास है।
राजकीय पशु चिकित्सा उप केन्द्र से जुड़ता परिसर तथा आवागमन मार्ग / रास्ता गंदे कूड़े-करकट एवं कंटीली अंग्रेजी बम्बूल की झाड़ियों से पूरा अट गया था।ऐसे गंदे वातावरण को आमजन के हितार्थ स्वच्छ बनाने हेतु साफ-सफाई विशेष सफाई के तहत श्रमदान के साथ ही जेसीबी के ज़रिये गंदगी व कूड़ा-करकट हटवाकर अन्यत्रा फिकवाया गया तथा कंटीली झाड़ियां भी कटवायी जा रही है। आशा है उपखण्ड प्रशासन के इस सराहनीय प्रयास के चलते पशु चिकित्सा उप केन्द्र परिसर एवं इसका निकटवर्ती इलाका जल्द ही साफ-सुथरा नज़र आयेगा।

वोटिंग लिस्ट में नाम जुड़वाने हेतु रविवार 5 जनवरी को विशेष शिविर
ब्यावर। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ब्यावर विधान सभा क्षेत्रा के नागरिकों केे हितार्थ 5 जनवरी रविवार को संबंधित मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर लगाया जाएगा। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद ने जरूरतमंद नागरिकों को इस सुनहरे मौके का फायदा उठाने की सलाह दी है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ने बताया कि रविवार को इस शिविर में बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे तथा जरूरतमंद नागरिकों के नाम वोटिंग लिस्ट में नाम जोडने, हटाने, संशोधन एवं स्थानान्तरण हेतु आवेदन का कार्य पूर्ण करेंगे।

विशाल रक्तदान शिविर आयोजन
ब्यावर। रविवार 5 जनवरी को प्रातः 9 से एक बजे तक कैशव नैन अजमेर रोड़ ब्यावर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत के जन्म दिन के मौकेपर होनेवाले इस शिविर कार्यक्रम के सहयोगी बलवीर सिंह रावत, पीरू गुर्जर, राजकुमार रावत व चन्दन गौड़ की टीम द्वारा मानव सेवार्थ रक्तदान को महादान बताते हुए इस आयोजन में सहभागिता निभाने की विनम्र अपील की गई है।

error: Content is protected !!