नाट्य उत्सव में आज ‘धूर्त समागम‘

natya vrindअजमेर / राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के तत्वावधान में नाट्यवृंद के सहयोग से आयोजित किये जा रहे ‘नाट्य उत्सव‘ के पहले दिन आज 11 जनवरी, 2014 शनिवार को शाम 6.15 बजे सूचना केन्द्र सभागार में हास्य-व्यंग्य से भरपूर नाटक ‘धूर्त समागम‘ का प्रदर्षन होगा। अकादमी की नाट्य प्रस्तुति योजना के अन्तर्गत रंगन नाट्य संस्था बीकानेर द्वारा मंचित यह नाटक इन्दुजा अवस्थी द्वारा लिखित एवं कैलाष भारद्वाज द्वारा निर्देषित किया गया है।
यह नाटक ज्योतिरीष्वर लिखित मूल संस्कृत नाटक का हिन्दी रूपान्तर है, जिसमें प्राचीन काल से लेकर आज तक धूर्ताें के समागम में फंसे हुए खुद को ठगा सा महसूस करते आदमी की स्थिति को व्यंग्यभाव से पकड़ने का प्रभावी प्रयास है। इसे बीकानेर के 15 प्रख्यात रंगकर्मी प्रस्तुत करेंगे। प्रस्तुति में डॉ. अनन्त भटनागर, कला अंकुर के रवि शर्मा, योबी जार्ज, गोपाल बंजारा, सप्तक केसोमरत्न आर्य, शरद गोयल, विष्णु भार्गव, ललित शर्मा आदि भी सहयोग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!