पेंशनर, समाज की दशा एवं दिशा बदलने में सक्षम-गौतम

123केकड़ी। पेंशनर सेवा निवृत्ति के बाद भी सामाजिक सरोकारों से जुड़कर समाज की दशा एवं दिशा बदलने में सक्षम है, ये उद्गार केकड़ी के युवा विधायक शत्रुघ्न गौतम ने पेंशनर समाज द्वारा आयोजित 15वें सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किये। गौतम ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी किसी भी कर्मचारी को सेवानिवृत्त मानकर अपने आपको समाज की मुख्यधारा से अलग नहीं समझना चाहिए। सेवानिवृत्ति के पश्चात् तो सामाजिक सरोकारों से जुड़कर अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर समाज की दशा एवं दिशा बदलनी चाहिए।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों से आह्वान किया कि आज विद्यालयों में बड़ी संख्या में पद रक्त पड़े हैं, जो भी स्वेच्छा से अपनी सेवाएं प्रदान करना चाहते हों उनका मैं सहर्ष स्वागत करता हूं।
राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा केकड़ी का 15 वां वार्षिक सम्मान समारोह न्यायालय परिसर में विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आतिथ्य पालिका अध्यक्ष रतनलाल नायक की अध्यक्षता एवं प्रेमशरण सुमन, आर.बी. गुप्ता, के.एस. शेखावत, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सारस्व के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम काशुभारंभ मां सरस्वती एवं युग पुरूष स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया। शाखा अध्यक्ष सूरजकिरण राठी द्वारा उप शाखा केकड़ी की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर 75 वर्ष से अधिक की आयु के 21 वरिष्ठ पेंशनरों को तिलक लगा, माल्यार्पण कर शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपशाखा द्वारा मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
प्रान्तीय सचिव प्रेेम शंकर सुमन ने पेंशनरों को सुखी जीवन जीने का तरीका बताया कि समाज को देने वाले बनो। अवध बिहारी माथुर ने पेंशनर समाज की मासिक पत्रिका एवं इसके महत्व पर वार्ता प्रस्तुत की। जिलाशाखा अजमेर, उप शाखा सरवाड़, भिनाय, सावर के पदाधिकारियों ने भी सभा को सम्बोधित किया।
ये हुए सम्मानितः-
सूरजकिरण राठी, योगेशचन्द व्यास, गोवर्धनलाल टेलर, शिवदयाल ओझा, शिवप्रसाद टेलर, जोरावरमल जैन, मदनलाल अग्रवाल, मोतीलाल विजय, नन्दलाल वर्मा, भंवरसिंह शक्तावत, गणपतलाल शर्मा, गोपीलाल लखारा, किशनगोपाल आछेरा, दुर्गालाल पुरोहित, रामदयाल जैन, रामेश्वरप्रसाद शेखावत, जयनारायण बंग, कैलाशचन्दपारीक(श्रेष्ठ कार्यकर्ता), जगदीशप्रसाद जांगीड़, रतनलाल जांगीड़, नन्दकिशोर शर्मा।
समारोह के अन्त में उपशाखा संरक्षक ईश्वरी सहाय भटनागर ने सभी का आभार व्यक्त किया समारोह का संचालन मंत्री जगदीश लाल विजय द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहभोज का भी आयोजन किया गया।
पांचाल(लौहार) समाज महासभा जिला शाखा अजमेर की बैठक आयोजित
केकड़ी। मेहन्दीपुर बालाजी बघेरा रोड़ केकड़ी में अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल लौहार महासभा जिला शाखा अजमेर कार्यकारिणी की बैठक महासभा के जिलाध्यक्ष रामलाल लौहार की अध्यक्षता व महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एम.सी. पांचाल (जयपुर), विशिष्ट अतिथि त्रिलोकचन्द वर्मा(ब्यावर) प्रदेश महामंत्री तरूणराज पांचाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम पांचाल, प्रदेश वरिष्ठ मंत्री श्री महावीर पांचाल (जयपुर) दुर्गेश पांचाल भीलवाड़ा, महासभा शाखा केकड़ी के अध्यक्ष दुर्गालाल लौहार के आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कार्यकारिणी को विस्तार देते हुए कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथग्रहण करवाई गई एवं अपने उत्तरदायित्वों के प्रति संकल्पित करवाया एवं विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके चरित्र पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया।
बैठक पर समाज के सभी पदाधिकारियों ने समाज को संगठनात्मक मजबूती, समाज सुधार, शैक्षिक आर्थिक तथा औद्योगिक स्थिति पर अपने विचार प्रस्तुत किये एवं समाज में फैली हुई विभिन्न कुरूतियां मृत्यु भोज, बाल विवाह, दहेज प्रथा, अशिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या इत्यादि को दूर करने के लिए जागृति लाने का आह्वान किया।
बैठक में लादूराम पांचाल खवास, राधेश्याम मेहरूकलां, अशोक कुमार लौहार लसाड़िया, भंवरलाल लौहार केकड़ी, मदनलाल लौहार पारा, भागचन्द लौहार नयागांव, भंवरलाल पांचाल कीटाप, लादूराम पांचाल सलारी, राजकुमार पांचाल, प्रहलाद पांचाल सरवाड़, बिरदीचन्द लौहार, पुखराज लौहार, रामरतन लौहार, धनराज लौहार, रामअवतार लौहार, सुरेशकुमार लौहार केकड़ी, मनेाहरलाल लौहार नासिरदा, राजकुमार लौहार केकड़ी, रवि पांचाल, बनवारीलाल पांचाल, रामनारायण पांचाल, बन्नालाल एवं समाज के सैंकड़ों युवा एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

चाह से चिन्ता जन्म लेती है-आशा बहिन
4केकड़ी। इंसान की बेवजह की आवश्यकताओं से चिन्ता जन्म लेती है और चिन्ता के कारण ही इंसान का चेहरा मुरझा जाता है और शरीर सूख जाता है। कहा भी गया है कि चिन्ता चिता के समान है। ये उद्गार बहिन आशा ने अजमेर रोड़ स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित सत्संग सभा में व्यक्त किये।
मण्डल प्रवक्ता रामचन्द टेहलानी ने बताया कि बहिन आशा ने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि ’’चार दिनों की काया पाकर भूल गया है हस्ती को, इक दिन वह भी आयेगा तजना होगा मस्ती को’’। आज का इंसान अहंकार से भरा हुआ है, किसी को अपनी ताकत का, किसी को अपने पैसे का, किसी को अपने पद का अंहकार है और अहंकार ही पतन का कारण है, इंसानी जीवन में ही प्रभु का स्मरण किया जा सकता है। किसी और योनी में नहीं। पर इंसान इसके विपरीत चाल चल रहा है। संत ही सद्गुरू ही अपने भक्तों को सदा ऊंचा रूतबा देते आये हैं। बिना परमात्मा के अहसास से किया गया कार्य अधूरा होता है। जो इंसान परमात्मा को याद करता है तो परमात्मा भी उस पर दया करता है। जो इंसान सबका भला सोचता है तो प्रभु परमात्मा उसे लाभ देता रहता है। सत्संग के दौरान दीपा, रेश्मा, संगीता, माया, कैलाश, अशोक रंगवानी, लालाराम, गौरव, रोहित, मोहित, रतनचन्द, लक्ष्मण आदि ने गीत विचार प्रस्तुत किये, संचालन गोपाललाल द्वारा किया गया।

विवेकानन्द युगदृष्टा-गौतम

6केकड़ी। युग दृष्टा विवेकानन्द आज भी चिरस्मरणीय है तथा सदैव रहेंगे। ये विचार केकड़ी के युवा विधायक शत्रुघ्न गौतम ने आज भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित विवेकानन्द मूर्ति अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किये।
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित विवेकानन्द मूर्ति अनावरण समारोह स्थानीय पुराने डाकबंगले परिसर में परम् श्रद्धेय संत श्री अर्जुनराम जी महाराज के सानिध्य विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्यातिथ्य, मुकुनसिंह राठौड़ प्रान्तीय महासचिव की अध्यक्षता एवं प्रान्तीय संगठन मंत्री आनन्दसिंहराठौड़, दिनेश कोगठा, पालिका अध्यक्ष रतनलाल नायक एवं व्यवसायी अशोक पारीक, नीरज सुवालका के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवल एवं माल्यार्पण एवं वन्देमातरम् के गान के साथ किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए अर्जुनराम जी महाराज ने कहा कि आज जिस युग पुरूष विवेकानन्द की सार्द्धशती समारोह के अवसर पर यह समारोह आयोजित किया गया है, उनके द्वारा देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी हमारी सांस्कृतिक पहचान बनाई गई थी, जो आज भी कायम है। मुख्य वक्ता आनन्दसिंह राठौड़ ने विस्तार से स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आह्वान किया कि उनके पदचिन्हों पर चलकर हमें एक नये समाज की रचना करनी चाहिए।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रकल्प प्रभारी अनिल राठी शाखाध्यक्ष आनन्दीराम सोमाणी, सचिव कैलाशचन्द जैन सहित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा विधायक शत्रुघ्न गौतम का 21 किलो की माला पहनाकर एवं साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया।

स्वामी विवेकानन्द सार्धशती का समापन समारोह
केकड़ी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी के तत्वावधान में वरिष्ठ शिक्षक नेता द्वारकाप्रसाद शर्मा और बजरंग प्रसाद मजेजी के सानिध्य में स्वामी विवेकानन्द की 151वीं जयन्ती पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी में स्वामी विवेकानन्द सार्धशती का समापन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर तहसील कार्यवाह शंकरलाल धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि सम्पूर्ण विश्व एवं भारत की धर्म पताका फहराने वाले तथा भारत को विश्वगुरू का स्थान दिलाने वाले स्वामी विवेकानन्द ही थे। अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बजरंग प्रसाद मजेजी ने शिक्षकों को संकल्प दिलाया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुचारू रूप से करें तभी समाज उनका सम्मान करेगा।
इस अवसर पर जिला संयोजक बिरदीचन्द वैष्णव, तहसील संयोजक किशनलाल चौधरी ने भी स्वामी विवेकानन्द की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किये।अन्त में स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सुरेश चौहान, महेश शर्मा, श्याम सुन्दरशर्मा, मनमोहन उपाध्याय, कैलाश जैन, रामबाबू स्वर्णकार सहित अनेकों शिक्षक मौजूद थ्ेा।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!