कटसूरा में लालकी ने दिया तीन बछडों को जन्म

a1a2अरांई। रविवार को तहसील मुख्यालय के समीपवर्ती ग्राम कटसूरा में लालकी नाम की गाय ने तीन बछड़ों को जन्म दिया। प्रकृति के अदभूत चमत्कार को देखने ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पडा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटसूरा निवासी रामेश्वर बाना पिछलें पांच वर्षो से देशी रिण्डी नस्ल क ी लालकी नाम के गाय का पालन पोषण कर रहे थे। इस दौरान इस नस्ल की गाय ने पहली बार में रविवार सुबह तीन बछडों को जन्म दिया। जिन्हे देखने उमडी ग्रामीणों की भीड ने भी आश्चर्य जताया। कुछ ही देर में आस पास के गांवों के ग्रामीणों को भी जानकारी मिलने पर पोष माह की बारस को जन्मे बछडों को देखने उमड गये। गाय मालिक रामेश्वर बाना ने बताया कि गाय व बछडे सुरक्षित है। वहीं रामेश्वर बाना क ी पत्नि मन्ना देवी ने दो बछडों का नाम अंजू व मजूं रखा साथ ही एक बछडे का नाम सांवरा रखा। रामेश्वर बटेसर, नन्दाराम चोयल, सांवरलाल घासल, विश्राम गुर्जर, श्योजी बाना सहित ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!