पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

beawar samacharब्यावर। ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रा में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम सफल बनाने के लिए एसडीओ भगवती प्रसाद ने बुधवार को तहसील स्तरीय पल्सपालियो टास्क फोर्स की बैठक लेकर अधिकारियांे को वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये।
बैठक में बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार, चिकित्साधिकारी (ए.के.एच.) डॉ0 पी.एम. बोहरा , आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ0 आर.एस.पचौरी, यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ0 इसरार, होम्योपैथी के प्रभारी चिकित्सक, ग्रामीण क्षेत्रा से चिकित्साधिकारी सर्वश्री डॉ0 जगदीश सिंह(जवाजा), डॉ0 के.जी.शर्मा (बड़ाखेड़ा), डॉ0 सी0पी0सैन(किशनुपरा),इत्यादि, तहसीलदार मदनलाल जीनगर, नगरपरिषद आयुक्त ओ0पी0धीधवाल, शिक्षा विभाग से आरपीएसएस रमेश तुनगारिया , रोडवेज मैनेजर (प्रशासन) मोहनलाल बाकोलिया, डीटीओ बी.एल. गुर्जर , सीडीपीओ गीता शर्मा , सहायक अभियन्ता वी0डी0दुबे(विद्युत) सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा एनजीओ जनचेतना मंच के पदाधिकारी महेन्द्र बोहरा के साथ चर्चा हुई। बैठक दौरान एसडीओ द्वारा सभी को पारस्परिक तालमेल रखतेहुए अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक तमाम बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक सेवन कराने संबंधी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास ऐसेे हों कि अभियान के तहत कोईभी बच्चा पोलियो वैक्सीन खुराक पीने से वंचित न रहें। शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया शनिवार को बूथ एरिया में संबंधित शिक्षण संस्थान द्वारा जागरूकता रैली निकाली जाएगी। बूथ वाले शिक्षण संस्थान रविवार को प्रातः 8 से सायं 5 बजे खुले रहेंगे । पोलियो बूथ पर दवा पिलाने वास्ते नन्हें-मुन्हें बच्चों को लाने हेतु छात्रों की बुलावा टोलियेां का पूर्व में ही गठित कर लिया जाएगा। । सीडीपीओ से कहा िक आशा-सहयोगिनी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से 0 से 5 वर्ष के आयु के बच्चों की सूची तैयार करते हुए अभियान हेतु समुचित सहयोग प्रदान कराना सुनिश्चित करेंगें। डीटीओ शहरी क्षेत्रा में अभियान के लिए वाहन समय पर सुलभ कराएंगे तथा विद्युत निगम द्वारा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रखी जाएगी। रोडवेज डिपो मैनेजर अभियान दौरान बसस्टेण्ड पर आने-जाने वाले यात्रियों के बच्चों को पोलियो दवा पिलाने संबंधी उद्घोषणा करवाएंगे। शहर में लगने वाले ट्रांजिस्ट बूथों पर टेन्ट आदि की व्यवस्था नगरपरिषद के सहयोग से होगी। एनजीओ जनचेतना मंच के पदाधिकारी महेन्द्र बोहरा ने अभियान को सफल बनाने हेतु सरानीय भूमिका अदा करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रशंसा पत्रा छपवा कर प्रशासन को उपलब्ध कराने आश्वस्त करते हुए अन्य महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार एवं एकेएच के ने बैठक में बताया कि पल्सपोलियो अभियान के ब्यावर शहरी क्षेत्रा में 101 बूथों तथा जवाजा ग्रामीण क्षेत्रा में 145 बूथों पर प्रथम दिन प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक पोलियो खुराक पिलाने की व्यवस्था रहेगी। दवा पीने योग्य जो बच्चे प्रथम दिन रविवार को बूथ पर किसी वज़ह से खुराक नहीं ले सकेंगे उन्हंे दूसरे व तीसरे दिन घर पर जाकर पोलियो खुराक पिलायी जाएगी। एसडीओ भगवती प्रसाद एवं बीसीएओ डॉ0 परिहार ने बैठक उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को हार्डरिस्क ऐरिया कवरेज का विशेष ध्यान रखतेहुए अभियान के तहत प्रथम दिवस ही 80 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के पूरे प्रयास की जरूरत बताई।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 16 से 22 जनवरी तक होंगे विभिन्न आयोजन
ब्यावर। ब्यावर में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह के आज 16 जनवरी से 22 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा तथा यातायात संबंधित कायदा-कानून तथा सम्बद्ध नियमों की सख्ती से पालना परिवहन विभाग, पुलिस व यातायात तथा नगर परिषद द्वारा सामूहिक रूपसे करवाया जाएगा।
राष्ट्रीय सड़का सुरक्षा सप्ताह आयोजन को लेकर एसडीओ भगवती प्रसाद द्वारा बुधवार को यहां उपखण्ड कार्यालय सभागार में के साथ महत्वपूर्ण बैठक की । बैठक में उन्होंने सप्ताह दौरान आमजन नागरिकों के हितार्थ एवं जानमाल की सुरक्षार्थ यातायात नियामों की पालना के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे मे चर्चा कर वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये।इस बैठक में डीटीओ बीएल गुर्जर, तहसीलदार श्री जीनगर, नगरपरिषद आयुक्त ओपी धीधवाल, यातायात पुलिस के अरविन्द कुमार, बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार, शिक्षा विभाग जवाजा के आरपीएसएसए रमेश तुनगारिया, पंचायत समिति जवाजा से भेालासिंह रावत, रसद प्रवर्तन निरीक्षक हेमन्त आर्य, एईएन पीडब्यूडी सुखविन्दर सिंह सलूजा, एकेएच के डॉ0 पी0एम0बोहरा, पैट्रोल पम्प ऐसोसिएशन अध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा, पटेल विद्यालय के एनसीसी प्रभारी मुकेश प्रजापति व स्काउट गाईड संघ प्रभारी भौमा राम कतीरिया ने भाग लिया।
बैठक में बताया गया कि 16 जनवरी को राजकीय पटेल सीनियर स्कूल में प्रातः 10 बजे सडक सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन समारोह छात्रा-छात्राआंें की रैली आयोजन के साथ होगा। जिसमंे तहसीलदार मदनलाल जीनगर मुख्य अतिथि होंगे। पुलिस, परिवहन व शिक्षा विभाग के द्वारा सडक सुरक्षा संबंधित बैनर तैयार कर पेम्पलेट व पोस्टरों का वितरण करवाया जाएगा। ऑटोरिक्शा द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी उद्घोषणा करवायी जाएगी। सिनेमा हॉल तथा टीवी पर सडक सुरक्षा की क्लिप दिखाई जाएगी।
17 जनवरी को परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय में प्रातः 11 तथा राजकीय सनातनधर्म महाविद्यालय में देापहर 12 बजे सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान दिलवाया जाएगा। इसी दिन शुक्रवार को मोबाईल वेन के ज़रिये ब्यावर में नगरपरिषद सभागार में, ग्राम नरबदखेडा तथा जवाजा पंचायत समिति मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा संबंधी मूवी प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित होंगे।
18 जनवरी को रसद विभाग द्वारा व्यवस्त मार्गाे पर गैस सिलेण्डर / अवैध वितरण पर नियंत्राण हेतु चैकिंग की जाएगी। सडक सुरक्षा से संबंधित निबन्ध, चित्राकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिताआंे का आयोजन होगा। शहर के प्रमुख मार्गाे पर सड़क सुरक्षा बैनरों का प्रदर्शन किया जाएगा।
19 जनवरी को रोडवेज के वाहन चालको एवं उड़न दस्तों के वाहन चालकों के हितार्थ चालकों का नैत्रा परीक्षण शिविर आयोजन होगा। धीमी गति से चलने वाले ट्रेक्टर ट्रोली, उंट गाड़ी आदि वाहनों पर रिफलेक्टर एवं रिफलेक्टर पेन्ट लगाया जाएगा। 20 जनवरी को सामान्य मोटर वाहनों की चैंकिंग यथा पीयूसीसी, फिटनैस,नम्बर प्लेट, बाल-वाहिनी आदि चैकिंग की जाएगी। पीडब्यूडी द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्किंग लाईन्स, जेबरा क्रोसिंग व स्लिप लाईन का निर्माण किया जाएगा। 21 जनवरी को सड़क सुरक्षा पर सेन्टपॉल सीनियर स्कूल में प्रातः 11 बजे तथा सेन्ट्रल एकेडमी में सीनियर स्कूल में दोपहर 12 बजे परिवहन विभाग व पुलिस की ओर व्याख्यान दिये जाएंगे। 22 जनवरी को राजकीय पटेल सीनियर स्कूल में पुरूस्कार वितरण तथा समापन समारोह के साथ सडक सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न होगा।

गणतंत्रा दिवस समारोह आयोजन हेतु विद्यार्थियों द्वारा पूर्वाभ्यास शुरू
ब्यावर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस समारोह आयोजन हेतु मिशन ग्राउण्ड में 26 जनवरी को होने वाले उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह संबंधित सामूहिक व्यायाम एवं मार्च पास्ट प्रस्तुतिकरण केलिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा 15 जनवरी से पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। यह पूर्वभ्यास प्रतिदिन प्रातः 10बजे से 12 बजे तक चलेगा। अभ्यास हेतु माईक , मैदान की सफाई व बेरिकेटिंग आदि की व्यवस्था नगरपरिषद द्वारा, पेयजल हेतु पीएचईडी द्वारा, प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था पीएमओ द्वारा तथा सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग द्वारा समुचित जाप्ता व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित करवाये जाने के आवश्यक निर्देश प्रशासन की ओर से प्रदान किये गए हैं।

ब्यावर के एकेएच में 18 जनवरी को विशाल एनएसवी कैम्प
ब्यावर। राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय ब्यावर में 18 जनवरी को विशाल पुरूष नसबन्दी एनएसवी कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक पुरूष नसबंदी करवाने वाले व्यक्तिको 1100 रूपये व प्रेरक को 200 रूपये तथा नसबंदी करवाने वाली महिला को 600 रूपये व महिला नसबंदी प्रेरक को 150 रूपये प्रति केस प्रदान किये जाएंगे। इस आशयकी जानकारी बीसीएमओ डॉ0 सीएल परिहार ने आज यहां पल्स पोलियेा टॉस्क फोर्स बेैठक दौरान दी।बैठक में एसडीओ भगवती प्रसाद ने उक्त शिविर आयोजन को कोसफल बनाने केलिए संबंधित विभागीय अधिकारियों व चिकित्सकों तथा उनके स्टाफ से आग्रह किया है। उन्होंने बताया िकइस शिविर मंे ऑपरेशन कराने वाले पुरूष को तीन खण्ड वाला टिफिन भी अतिरिक्त रूपसे प्रोत्साहन स्वरूप दिलवाया जाएगा । अतः जरूरतमंद व्यक्ति इस एनएसवी कैम्प का फायदा उठाएं।

भूमि अवाप्ति के अधिनिर्णयन हेतु चाही अनापत्ति
ब्यावर। एसडीओ एवं सक्षम भूमि अवाप्ति अधिकार भगवती प्रसाद ने बताया कि ब्यावर-गौमती फोर निर्माण हेतु ग्राम नरबदखेडा के ख0नं0 731 में से प्लाट नं. 3 व 4 की अवाप्ति बाबत् खातेदार श्रीमती शोभा शर्मा पत्नी विरेन्द्र शर्मा द्वारा मुआवाजा राशि लेने वास्ते एसडीओ कोर्ट ब्यावर में निवेदन किया गया है। जिसके बारे में यदि किसी व्यक्तिको कोई आपत्ति है तो वह सात दिवस के भीतर सक्षम प्राधिकारी एसडीओ कार्यालय ब्यावर में मय दस्तावेज सहित पेशकर दें । अन्यथा बाद-मियाद उक्त खसरे की मुआवजा राशि का वितरण कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!