निगम द्वारा 12 हजार 902 जन समस्याओं का निस्तारण

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियंता एवं सहायक अभियंता मुख्यालयों पर लगाये गये जन समस्या समाधान षिविरों में चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक कुल 12 हजार 902 समस्याओं का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबंध निदेषक श्री बी. राणावत ने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालयों पर नवम्बर माह तक कुल एक हजार 121 जन समस्यायें दर्ज की गयी जिसमें से एक हजार 120 जन समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्हांेेेने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पर निस्तारण की गई जन समस्याओं में सीकर सर्किल में 406 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि राजसमन्द सर्किल में 299, अजमेर जिला सर्किल में 281, चितौड़गढ़ में 54, झंुझुनंू में 51, बांसवाड़ा में 19, प्रतापगढ़ में 7, अजमेर शहर सर्किल में 2 तथा नागौर सर्किल में एक समस्या का निस्तारण किया गया है।
प्रबंध निदेषक ने बताया कि सहायक अभियंता मुख्यालयों पर नवम्बर माह तक कुल 11 हजार 875 जन समस्याओं को पंजीकृत कर 11 हजार 782 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निपटाई गयी जन समस्याओं में झुंझुनूं सर्किल में 4 हजार 586 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि सीकर में 2 हजार 930, भीलवाड़ा में एक हजार 339, अजमेर जिला सर्किल में 819, राजसमन्द में 617, उदयपुर में 461, नागौर में 354, डूंगरपुर में 195, बांसवाड़ा में 186, प्रतापगढ़ में 155, चितौड़गढ़ में 115 तथा अजमेर शहर सर्किल में 25 जन समस्याओं का निस्तारण किया गया है।

भू राजस्व अधिनियम के तहत 37 लाख 74 हजार की वसूली
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक भू राजस्व अधिनियम के तहत निगम क्षेत्र के जिलों में 420 प्रकरणों में कुल 37 लाख 74 हजार रूपये की वसूली की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री बी. राणावत ने बताया कि भू राजस्व अधिनियम के तहत चित्तौडगढ़ सर्किल में 127 प्रकरणों में 20 लाख 96 हजार रूपये, झुंझुनूं सर्किल में 122 प्रकरणों में 4 लाख 45 हजार, राजसमंद सर्किल में 16 प्रकरणों में 3 लाख 41 हजार रूपये, अजमेर शहर सर्किल में 10 प्रकरणों मंे 2 लाख 74 हजार, नागौर में 27 प्रकरणांें में एक लाख 96 हजार, डूंगरपुर सर्किल में 52 प्रकरणों में एक लाख 71 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में 29 प्रकरणों में एक लाख 18 हजार, अजमेर जिला सर्किल में 27 प्रकरणों में 87 हजार, उदयपुर सर्किल में 8 प्रकरणों में 42 हजार तथा सीकर सर्किल में 2 प्रकरणों में 4 हजार रूपये की वसूली की गयी है।

error: Content is protected !!