लोगों को दिया यातायात नियमों की पालना का संदेश

beawar samacharब्यावर। ब्यावर में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत 16 जनवरी से 22 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह का आगाज़ गुरूवार को राजकीय पटेल सीनियर स्कूल परिसर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के स्काउटस-गाइडस , एनसीसी तथा एनएसएस से जुड़े छात्रा-छात्राआंे की रैली को उपखण्ड प्रशासन कीओर से तहसीलदार मदन लाल जीनगर द्वारा हरी झण्डी दिखाने के साथ हुआ।इस मौके पर परिवहन विभाग के डीटीओ बी0एल0गूर्जर, परिवहन निरीक्षक सत्येन्द्र ंिसंह, परिवहन लेखाकार सुरेन्द्र सिंघवी व आईए बृजेन्द्र सिंह , पटेल विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव चौधरी, स्काउट गाईड संघ ब्यावर के सचिव राजेन्द्र प्रजापति, स्काउटर भौमाराम, एनएसएस ऑफिसर पीकम परिहार, एसडी सीनियर विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर के0एल0 बागड़ी तथा छावनी गर्ल्स सीनियर की गाइडर, विभिन्न शिक्षकगण एवं एनजीओ मानवाधिकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारी विजय वर्मा मौजूद थे। सडक सुरक्षा संबंधी जागरूकता रैली में सबसे आगे एक टैम्पो जिसपर 25 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य ’’ जब सड़क पर रहें, हमेशा कहंे, ‘ पहले आप‘ ’’ दर्शाता पोस्टर लगाया हुआ था, जिसमें सड़क सुरक्षा संबंधी रैली के बारे मंे उद्घोषणा की जारही थी। उसके बाद में शिक्षण संस्थानों के छात्रा-छात्राएं अपने हाथों में बैनर व नारें लिखित तख्तियंा लिये प्रेरक नारांे के माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों की पालना, सड़क पर गुजरते समय बरती जाने वाली सावधानियों व सतर्कता बाबत ’सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’, ’हैलमेट है आपकी सुरक्षा’, ’सावधानी हटी, दुर्घटना घटी’, ’शराब पीकर वाहन चलाना, मौत को है बुलाना’, ’वाहन चलाते समय मोबाईल से बातें नहीं करें, इत्यादि नारों के माध्यम से उद्घोषणा द्वारा संदेश देते हुए चल रहे थे।साथही रैेली दौरान परिवहन विभाग , यातायात पुलिस द्वारा मानवाधिकार सुरक्षा समिति राजस्थान के सहयोग से सड़क जागरूकता/सुरक्षा को लेकर छपवाये गए परचेंा व स्टीकरों का वितरण भी संभागी छात्रा-छात्राओं द्वारा राहगीरांे, वाहनचालकों तथा आम जन को किया जा रहा था। शहरवासियों व राहगीरों ने रैली के ऐसे प्रेरक दृश्य को उत्सुकता के साथ देखा एवं सराहा। यह रैली पटेल सीनियर स्कूल से शुरू होकर, नगर परिषद, मिशन ग्राउण्ड, होटल विनोद, सिटी सिनेमा, चांग गेट, पाली बाजार, लोहरान चौपड़, लाल प्याऊ, एकता सर्कल, महादेवजी की छत्राी, फतेहपुरिया चौपड़, अजमेरी गेट,सुभाष सर्कल, पुराना बस स्टेण्ड, भगत चौराहा होते हुए पुनः पटेल सीनियर स्कूल में जाकर विसर्जित हुई।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ब्यावर क्षेत्रा में होने वाले कार्यक्रम
राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताहान्तर्गत ब्यावर में 17 जनवरी को परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय में प्रातः 11 तथा राजकीय सनातनधर्म महाविद्यालय में देापहर 12 बजे सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान दिलवाया जाएगा।एसडीओ भगवती प्रसाद डीटीओ श्री गुर्जर एवं के अनुसार 17 जनवरी को मोबाईल वेन द्वारा ब्यावर में नगरपरिषद सभागार में, ग्राम नरबदखेडा तथा जवाजा पंचायत समिति मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा संबंधी मूवी प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करके आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश प्रदान किया जाएगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 18 जनवरी को रसद विभाग द्वारा व्यवस्त मार्गाे पर गैस सिलेण्डर / अवैध वितरण पर नियंत्राण हेतु चैकिंग की जाएगी। सडक सुरक्षा से संबंधित निबन्ध, चित्राकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिताआंे का आयोजन होगा। शहर के प्रमुख मार्गाे पर सड़क सुरक्षा बैनरों का प्रदर्शन किया जाएगा। 19 जनवरी को रोडवेज के वाहन चालको एवं उड़न दस्तों के वाहन चालकों के हितार्थ चालकों का नैत्रा परीक्षण शिविर आयोजन होगा। धीमी गति से चलने वाले ट्रेक्टर ट्रोली, उंट गाड़ी आदि वाहनों पर रिफलेक्टर एवं रिफलेक्टर पेन्ट लगाया जाएगा। 20 जनवरी को सामान्य मोटर वाहनों की चैंकिंग यथा पीयूसीसी, फिटनैस,नम्बर प्लेट, बाल-वाहिनी आदि चैकिंग की जाएगी। पीडब्यूडी द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्किंग लाईन्स, जेबरा क्रोसिंग व स्लिप लाईन का निर्माण किया जाएगा। 21 जनवरी को सड़क सुरक्षा पर सेन्टपॉल सीनियर स्कूल में प्रातः 11 बजे तथा सेन्ट्रल एकेडमी में सीनियर स्कूल में दोपहर 12 बजे परिवहन विभाग व पुलिस की ओर व्याख्यान दिये जाएंगे। 22 जनवरी को राजकीय पटेल सीनियर स्कूल में पुरूस्कार वितरण तथा समापन समारोह के साथ सडक सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न होगा।

स्कूली ऐरिया में निकाली जाएगी शनिवार को पल्सपोलियो जागरूकता रैली
ब्यावर। बीईईओ जवाजा के क्षेत्राधीन विभिन्न शिक्षण संस्थान द्वारा अपने पल्स पोलियो बूथ एरिया क्षेत्रा के लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु शनिवार 18जनवरी को रैली निकाली जाएगी। बीईईओ लक्ष्मणसिंह पंवार ने बताया कि उपखण्ड प्रशासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में बूथ वाले शिक्षण संस्थान रविवार 19 जनवरी को प्रातः 8 से सायं 5 बजे खुले रहेंगे तथा पल्स राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में समुचित सहयोग करेंगे।बीईईओ के मुताबिक विद्यालय स्तर पर छात्रा बुलावा-टोलियेां का गठन भी किया जा रहा है जो पोलियो रविवार के दिन बूथ पर दवा पिलाने वास्ते नन्हें-मुन्हें बच्चों को पहुंचाने में मदद करेंगी।

महिला कार्यकर्ताएं देंगी बच्चों की सूची
ब्यावर। पल्सपोलियो प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद ने सीडीपीओ गीता शर्मा से कहा है कि क्षेत्राधीन कार्यरत आशा-सहयोगिनी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से 0 से 5 वर्ष के आयु के बच्चों की सूची तैयार करवाते हुए अभियान हेतु समुचित सहयोग प्रदान कराना सुनिश्चित करेंगें।

शनिवार को ब्यावर में विशाल एनएसवी कैम्प
ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में शनिवार 18 जनवरी को विशाल पुरूष नसबन्दी एनएसवी कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक पुरूष नसबंदी करवाने वाले व्यक्तिको 1100 रूपये व प्रेरक को 200 रूपये तथा नसबंदी करवाने वाली महिला को 600 रूपये व महिला नसबंदी प्रेरक को 150 रूपये प्रति केस प्रदान किये जाएंगे। इस शिविर मंे ऑपरेशन कराने वाले पुरूष को तीन खण्ड वाला टिफिन भी अतिरिक्त रूपसे प्रोत्साहन स्वरूप दिलवाया जाएगा ।एसडीओ भगवती प्रसाद ने उक्त शिविर आयोजन को को सफल बनाने केलिए संबंधित विभागीय अधिकारियों व चिकित्सकों तथा उनके स्टाफ से आग्रह किया है।

error: Content is protected !!