महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में ICCC-2014

mds thumbमहर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में छात्र कल्याण के अन्तर्गत दिनांक 22-23 जनवरी 2014 को अर्न्तमहाविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम- प्ब्ब्ब्.2014 का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मदस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय भाग लेगें और इनमें से विजेता टीम/प्रतिभागी दिनांक 30-31 जनवरी 2014 को आयोजित पॉंचवीं अर्न्तविश्वविद्यालय युवा महोत्सव बणी ठणी 2014 में भाग लेगंे।इस हेतु विश्वविद्यालयय ने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर 172 विश्वविद्यालयों को आमंत्रण पत्र भेजा है, इस प्रतियोगिता में 21 विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।
इन सभी प्रतियोगिताओं के सफल व व्यवस्थित आयोजन हेतु कुलपति श्री आर.के. मीणा ने 21 कमेटीयों का गठन कर दिशा निर्देश दिये कि सर्दी के मौसम को देखते हुए, बाहर से आने वाली विभिन्न राज्यों की टीमों के रहने, खाने पीने व चिकित्सा की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें, साथ ही छात्राओं की सुरक्षा को ध्यानांतर्गत कर उनके रहने की व्यवस्था विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में करने एवम् उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शिव दयाल सिंह, सह अधिष्ठाता डॉ. अश्विनी तिवारी, डॉ. राजू शर्मा व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश घोसल्या उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!