रोड़वेज के वाहन-चालकों किया गया नैत्रा-परीक्षण

beawar samacharब्यावर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताहान्तर्गत रविवार को राजस्थान पथ परिवहन निगम के ब्यावर डिपो परिसर में वाहन-चालकों के हितार्थ नैत्रा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। डिपो चीफमैनेजर अनिल पारीक के अनुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित किये गए इस शिविर में वाहन-चालकों की आंखेंा का निशुल्क रूपसे परीक्षण किया गया ताकि न केवल वाहन चालक बल्कि वाहन-चालक द्वारा चलाई जारही बस के यात्रियेंा के जान व माल की भी सुरक्षा रहंे। शिविर मौके पर पार्श्वनाथ चिकित्सालय के नैत्रा रोग विशेषज्ञ डॉ0 जगजीत कुमार जैन द्वारा 22 वाहन चालकों का नैत्रा परीक्षण कर उन्हें वांछित परामर्श प्रदान किया। इस शिविर का अवलोकन जिला परिवहन कार्यालय ब्यावर के प्रभारी निरीक्षक एस0एस0शेखावत तथा आई0ए0 ब्रजेन्द्र सिंह तथा शहर के गणमान्य नागरिक मनजीतसिंह हुड़ा व गुलाबचन्द शर्मा इत्यादि ने भी किया।

सड़क सुरक्षा निबन्ध प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले छा़त्रा होंगे पुरूस्कृत
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को राजकीय पटेल सीनियर माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य रामदेव चौधरी ने बताया िक प्रतियोगिता अव्वल रहने वाले छात्रों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह दौरान पुरूस्कृत किया जाएगा। –00–

वाहनों पर स्टीकर लगाने व रिफलेक्टर संबंधी कार्यवाही ज़ारी
शहर के मुख्य मार्गाे से होकर गुजरने वाले मोटर साइकिल, मोपेड़, स्कूटर, टैम्पों , कार, जीप तथा बसों की चैकिंग की जा रही है, ओवर-क्राउडेड वाहनों पर चालान किया जाने की कार्यवाही किये जाने के साथही वाहन चालकों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी की जा रही है तथा वाहनों पर स्टीकर भी चिपकाये जा रहे हैं। मोबार्इ्रल वेन के जरिये शनिवार को ब्यावर में छावनीगर्ल्स स्कूल,एसडी सीििनयर स्कूल तथा ग्राम जवाजा व नरबदखेडा में फिल्म प्रदशर््ान कर सडक सुरक्षा व यातायात शिक्षा विद्यार्थियों सहित आम जन को प्रदान की गई। जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के प्रभारी निरीक्षक एस0एस0 षेखावत ने बताया कि राश्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजन दौरान ब्यावर षहर के विभिन्न मार्गाे से होकर गुजर रहे धीमी गति से चलने वाले वाहनांे पर रिफलेक्टर लगाने तथा रिफलेक्टर पेन्ट करवाने की कार्यवाही भी चल रही है जो सड़क सुरक्षा सप्ताह की अवधि तक ज़ारी रहेगी।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को वाहन चैकिंग
डीटीओ बनवारी लाल गुर्जर के अनुसार सोमवार 20 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न मार्गाे पर सामान्य मोटर वाहन चैकिंग यथा पीयूसीसी ,फिटनेस, नम्बर प्लेट, बालवाहिनी चैंिकंग कार्य से संबंधित गतिविधियां होंगी।

पोलियो खुराक पिलाई गई
ब्यावर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को प्रातःकाल से ही 0 से 5 वर्ष तक की आयु के नन्हें-मुन्हे बालक-बालिकाओं को पोलियो रोग से निज़ात दिलाकर जीवन सुरक्षित बनाने हेतु दो-बूंद जिन्दगी की पोलियो वैक्सीन खुराक का सेवन करवाया गया। यह दवा पिलाने का सिलसिला ब्यावर शहरी क्षेत्रा में 101 बूथों तथा जवाजा ग्रामीण क्षेत्रा में 145 बूथों पर सायं 5 बजे तक ज़ारी रहा। रविवार प्रातः कड़ाके की ठण्ड के बावजूद भी विभिन्न बूथेंा पर महिला व बाल विकास की कार्यकर्ताएं तथा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की महिला एवं पुरूष कार्यकर्तागण निर्धारित बूथों पर भावी पीढ़ी को पोलियो रोग से मुक्त रखने हेतुु अपने दायित्व के प्रति मुस्तैद देखेगए। शहर के इन्दिरानगर कॉलोनी मंे पार्षद सम्पति देवी ने अपने निवास के समीप स्थित बूथ तथा सूरजमल भाटी राजकीय मिडिल स्कूल स्थित बूथ पर जाकर बच्चों को पोलियो दवा पिलाने के कार्यक्रम शुरू कराया।राजकीय मिडिल स्कूल गढी़ थोरियान स्थित बूथ पर कड़कडाती ठण्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गीता चौहान व संगीता टेलर पौने 10 बजे से पहले 25 नन्हंे-मुन्हों का पोलियो खुराक पिला चुकी थी तथा ग्रामीण बरखा व कुमारी संतोष बच्चांे को उनके घरांे से से बूथतक पहंुचाने मंे लगी हुई थी। रोड़वेज बस-स्टेण्ड पर चिकित्सा विभाग की कार्यकर्ता, चांदमल मोदी आयुर्वेदिक औषधालय तथा राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय परिसर मंे जीएनएम नन्हंे-मुन्हों को पोलियो दवा पिलाते देखी गई। एकेएच मंे ड्यूटी पर तैनात जीएनएम उर्मिला व अंजू ने बताया कि चिकित्सालय मंे पल्स पोलियेा कार्यक्रम के तहत दवा पिलाने के कार्य की शुरूआत एसडीओ भगवती प्रसाद ने पीएमओ डॉ0 दिलीप चौधरी व शिशुचिकित्साधिकारी डॉ0पी0एम0बोहरा की मौजूदगी में बच्चे को पोलियो खुराक पिलाने के साथ हुआ। तहसीलदार मदनलाल जीनगर ने बताया कि उनके द्वारा शहरी क्षेत्रा में रोड़वेज बस स्टेण्ड सहित कई पल्पपोलियो बूथों का तथा ग्रामीण क्षेत्रा में नरबदखेेडा, राजियावास व कालिन्जर के पोलियो बूथों का जायजा लिया गया। बीसीएमओ डॉ. सी0एल0 परिहार ने शहरी क्षेत्रा के साथही ग्रामीण अंचल मंे अभियान की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। एकेएच के शिशुरोग विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी डॉ0 पी0एम0बोहरा ने बताया कि उन्हांेने स्वयं शहरी क्षेत्रा में बूथों पर दवा पिलाने संबंधी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। डॉ0 बोहरा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम की क्रियान्विति हेतु ब्यावर शहर में 5 जोनल अधिकारी एवं 20 सुपरवाईजर लगाये गए तथा 96 बूथ व 7 ट्रांजिस्ट बूथ एवं 2 मोबाईल बूथदल गठित किये गए। विभिन्न बूथों पर जवाजा ग्रामीण क्षेत्रा में 37535 लक्ष्य के विरूद्ध 24924 बच्चों को जबकि ब्यावर शहर में करीब 29000 के लक्ष्य के विपरीत 14807 बच्चों को पोलियो वेक्सीन का सेवन कराया गया। डॉ0 सीएल परिहार के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रा में 66.40 प्रतिशत उपलब्धि रही जबकि डॉ0 पीएम बोहरा के अनुसार शहरी बूथों पर लगभग 50 प्रतिशत उपलब्धि हांसिल हुई है।
सोमवार एवं मंगलवार को घर – घर पिलायी जाएगी पोलियो दवा
पल्सपोलियो अभियान केे तहत रविवार को पोलियो वैक्सीन का सेवन न कर सकने वाले बच्चों को सोमवार एवं मंगलवार को उनके घर पर जाकर पोलियो खुराक पिलायी जाएगी। जवाजा के बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार एवं एकेएच के पल्सपोलियो नोडल अधिकारी डॉ0 पी0एम0बोहरा ने बताया िक इस संबंधित कार्मिकों को वांछित दिशा-निर्देश पूर्व में ही प्रदान कियेे हुए हैं।

राजियावास में नरेगा कार्य निरीक्षण में पाये 2 श्रमिक अनुपस्थित
ब्यावर। ब्यावर तहसीलदार मदनलाल जीनगर द्वारा रविवार ग्राम राजियावास में नरेगा के तहत तालाब पर चलरहे कच्ची सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया रविवार को पल्सपोलियो अभियान के तहत जायज़ा लेने हेतु राजियावास का दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने नरेगा कार्य के निरीक्षण दौरान मौकेपर नियोजित 21 में 19 श्रमिक उपस्थित जबकि 2 श्रमिक अनुपस्थित पाये। उन्होंने संबंधित मेट को जरूरी हिदायत दी।

error: Content is protected !!