भाजपा ने सोमनाथ भारती को हटाने की मांग की

somnath-bhartiनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक अदालत के निर्देश जारी होने पर दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को पद से हटाने की मांग की। दक्षिणी दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में रह रहीं कुछ अफ्रीकी महिलाओं के घर में कथित रूप से घुसकर उन्हें भला-बुरा कहा था। कानून मंत्री का कहना है कि उन्हें स्थानीय लोगों की शिकायत मिली थी कि अफ्रीकी मूल की महिलाएं देहव्यापार और मादक पदार्थ बेचने का धंधा करती हैं, जिससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। अफ्रीकी महिलाओं की शिकायत पर अदालत ने पुलिस को सोमनाथ भारती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। कानून मंत्री अपने समर्थकों के साथ अफ्रीकी महिलाओं के घर पर जाकर इस तरह की बात की थी। पुलिस अधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा, “सोमनाथ को तुरंत हटाया जाना चाहिए। वह आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की कार्यशैली का एक प्रतीक हैं जो नस्लवादी, भेदभाव करने वाली, हिंसक और अराजकतावादी है।”
उन्होंने कहा, “दिल्लीवासियों को आप के शासन से जितनी जल्दी छुटकारा मिल जाए, उतना अच्छा।”

error: Content is protected !!