राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया

beawar samacharब्यावर। विधान सभा क्षेत्रा निर्वाचन ब्यावर में निर्वाचन विभाग राजस्थान एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन का आयोजन किया गया। क्षेत्रा में तैनात बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर एसडीएम के निर्देशों की पालना करते हुए मुस्तैदी के साथ जुटे रहे तथा निर्धारित मतदान केन्द्र पर निर्वावन विभाग की मंशानुरूप कार्यक्रम रखकर नये युवा मतदाताओं केा उनके उपयोगार्थ बनाये गए मतदाता फेाटो पहचान पत्रों का वितरण का वितरण किया। मतदाताओं का मार्ल्यापण कर स्वागत कर प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मत का महत्व से अवगत कराया गया तथा निर्वाचन के दौरान जागरूकता के साथ मतदान करने संबंधी प्रतिज्ञा करने प्रतिज्ञा दिलायी गई ।
मुख्य कार्यक्रम उपखण्ड अधिकारी कार्यालय ब्यावर में आयोजित हुआ। इस मौके पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारी , स्वयं संस्था एटीएस के कार्यकर्ता , बीएलओ एवं नये मतदाता व नागरिकगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम में भारत चुनाव आयोग का संदेश पढ़ कर सुनाया गया। ’’ लोकतंत्रा की चुनौतिया ं ’’ विषय पर वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे गए। एसडीओ भगवती प्रसाद एवं तहसीलदार मदनलाल जीनगर ने नये मतदाताओं को उनके वोटर-आईडी कार्ड वितरित कर मतदान करने संबंधी प्रतिज्ञा दिलाई। विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर की ओर से दो कार्मिक गणपतसिंह चौहान व दुर्गेश कुमार मंगरोला को तथा तीन बीएलओ लवन किशोर, श्रीमती लक्ष्मी पालीवाल तथा भारत जैन को सम्मानित किया गया।
साथ ही ब्यावर विधानसभा चुनाव 2014 में मतदान दिवस को हुए पोलिंग मे सर्वाधिक मतदान प्रतिशत की उपलब्धि हेतु 10 बीएलओ में श्रीमती मधुबाला, कन्हैया लाल देवनानी, अब्दुल सलीम, गुलशेर खान, मुकेश जैन , अर्जुन दास, रघुवीरसिंह, पुखराज, वीरम राम एवं ओमप्रकाश कडेल को एसडीओ भगवती प्रसाद व तहसीलदार ने सम्मानित किया तथा अन्य बीएलओ को ऐसा उत्कृष्ट कार्य कर दिखाने केलिए प्रेरित किया।

उत्कृष्ट योगदान हेतु पत्रिका टीम का सम्मान
तहसीलदार मदनलाल जीनगर ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ब्यावर उपखण्ड कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता हेतु निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीओ) भगवती प्रसाद ने राजस्थान पत्रिका के स्थानीय प्रभारी के0आर0मुण्डियार सहित उनकी टीम को भी सम्मानित किया।

सैनिक भर्ती रेली भीलवाड़ा हेतु तहसील कार्यालय में टोकन सोमवार से
ब्यावर। सैनिक भर्ती रेली भीलवाड़ा में ब्यावर तहसील क्षेत्रा से सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को तहसील कार्यालय ब्यावर में सोमवार 27 जनवरी से टोकन मिलना शुरू हो जाएंगे। तहसीलदार मदनलाल जीनगर ने बताया कि टोकन लेने केलिए संबंधित अभ्यर्थी को उनके विभिन्न जरूरी मूल दस्तावेज़ लाने होंगे। इनमे मूलनिवास व जाति प्रमाण पत्रा की चार-चार फोटो प्रतियां, गत 6 माह में बना चरित्रा प्रमाणपत्रा की तीन फोटो प्रतियां, शैक्षिक योग्यताओं व उनके प्रमाणपत्रों / एनसीसी प्रमाणपत्रों की तीन-तीन फोटो प्रतियां, सैनिक व पूर्व सैनिकों के आश्रितों हेतु आश्रित प्रमाणपत्रा , साढे़ 17 से 18 वर्ष की आयु के अभ्यर्थियों हेतु सहमति पत्रा, इत्यादि शामिल है।

error: Content is protected !!