विमन्दित बच्चों ने मनाया गणतन्त्र दिवस

DSCN3794 [800x600]DSCN3849 [800x600]DSCN3964 [800x600]अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास द्वारा संचालित मीनू मनोविकास मन्दिर इन्क्लूसिव स्कूल चाचियावास में 65वां गणतन्त्र दिवस समारोह सामान्य एवं विशेष आवश्यकता वाले तथा संस्था के डी.एड. विद्यार्थियांे द्वारा बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सागरमल कौशिक, अधिशाषी सचिव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री नेमीचन्द वैष्णव, लेखाधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक श्री नानूलाल प्रजापति, श्री दिनेश बोयत, श्री भगवान सहाय शर्मा कोर्स कोर्डिनेटर एवं विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य श्री नरपत सिंह तथा श्री कल्याणमल गुर्जर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा ध्वजवंदन के साथ हुआ विद्यालय के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने सामान्य बच्चों के साथ व्यायाम प्रदर्शन मंे भाग लेकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इसके साथ-साथ विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने देश मेरा रंगीला गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही डी.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने आयो रे मेरो
ढोलना एवं काल्यो कूद पडियो मेले में गाने पर प्रस्तुति देकर सब की वाह-वाही लूटी।
मुख्य अतिथि ने देश के प्रथम गणतन्त्र दिवस के अपने अनुभव के बारे बताया इससे पूर्व गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन अजमेर द्वारा जवाहर रंगमंच, अजमेर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विद्यालय के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने लेकर आई है हवाये पर स्केटिंग करते हुये नृत्य प्रस्तुत कर अति. जिला कलेक्टर, अजमेर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड का भी मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अन्त में श्री भगवान सहाय शर्मा ने सभी आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन श्री तरूण शर्मा द्वारा किया।
Rajasthan Mahila kalyan Mandal
Village chachiyawas
Via Gagwana
Distt. Ajmer
0145-2794482(o)
(m)09829140992

error: Content is protected !!