गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

26.1.14 (1)बाडमेर। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह रविवार को आदर्श स्टेडियम में हषोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सहकारिता विभाग राज्यमंत्री अजयसिंह किलक ने प्रात: 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी लोगों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधार्इ दी तथा खुशहाल राजस्थान तथा खुशहाल बाडमेर की कामना की। उन्होने कहा कि सरकार विकास के विजन को आगे लेकर बढेगी तथा सभी का सर्वागीण विकास किया जाएगा। उन्होने बाडमेर की धरा को वीरों की भूमि बताते हुए राजस्थान के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाला बताया। सहकारिता राज्यमंत्री अजयसिंह किलक ने ध्वजारोहरण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड कमाण्डर आर.आर्इ. सुरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, बोर्डर होम गार्डस, अरबन होम गार्डस, एन.सी.सी. सीनियर, एनसीसी  जूनियर, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं के दल, स्टूडेन्ट पुलिस दल, स्काऊट तथा गार्इड दल ने परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। मुख्य समारोह में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम तथा समूह गान की प्रस्तुति दी गर्इ। इसी क्रम में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर बीएसएफ के डाग स्कावड द्वारा आकर्षक डाग शौ की प्रस्तुति दी गर्इ। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यकितयों को प्रशसित पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी कडी में ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देशभकित गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विधालयों की बालिकाओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गर्इ। इसके पश्चात बीएसएफ के केमल स्कावड द्वारा केमल टेटू शौ की शानदार प्रस्तुति दी गर्इ। कार्यक्रम के अन्त में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन भी समारोह का मुख्य आकर्षण रहा।
समारोह में सांसद हरीश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, कैलाश चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, नगर परिषद की सभापति श्रीमती उषा जैन, जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू, उप महानिरीक्षक बीएसएफ बी.के. मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल समेत पुलिस, प्रशासन, सेना, वायुसेना, बीएसएफ के अधिकारी, जन प्रतिनिधि तथा बडी संख्या में जन समूह मौजूद रहा। कार्यक्रम के समापन पर आकाश में गुब्बारे छोडे गये। गणतन्त्र दिवस के मौके पर सर्किट हाउस में स्नेह मिलन एट होम का भी आयोजन किया गया ।
रविवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने ध्वजारोहण किया। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने ध्वजारोहण किया। सूचना केन्द्र में जिला रसद अधिकारी सुरेश पुरोहित ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गर्इ थी।
राज्य मंत्री ने वयोवृद्ध नेता गंगाराम चौधरी की कुषलक्षेम पूछी
26.1.2014सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजयसिंह किलक द्धारा बाड़मेर में गणतंत्र दिवस समारोह मे झंडारोहण किया तत्पष्चात उन्होने भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता श्री गंगाराम चौधरी के स्वास्थ्य सम्बधी हालचाल जाने। इस अवसर पर प्रदेष कार्यकारणी सदस्य डा.प्रियंका चौधरी व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मेजर पर्बतसिंहजी व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता द्धारा उनका स्वागत किया गया।
डा. प्रियंका चौधरी व उपसिथत पदाधिकारीयो अन्य कार्यकर्ताओ द्धारा डोडा-पोस्त वितरण कि व्यवस्था को व्यवसिथत करने व उच्च षिक्षा के क्षेत्र मे महाविधालय तथा इंजनीयरिग कालेज खोलने की मांग की। राज्यमंत्री द्धारा इन समस्याओ के समाधान का आष्वासन दिया गया। इस कार्यक्रम मे पाहाड़सिंह चूली, परागसिंह सोढ़ा, जिला महामंत्री हेमाराम डऊकिया ,ग्रामीण मंण्डल अध्यक्ष महावीर सिंह चूली, नगर महामंत्री हरिसिंह राठौड़ ,बलवतसिंह भाटी ,कुड़ला सरपंच रेखाराम सियोल,अचलाराम चौधरी, जालूराम बैनिवाल,देवीसिंह राठौड़,  मांगीलाल महाजन ,सवार्इ सिंह ढीमा ,पदमसिंह राठौड़ ,गजेन्द्र सिंह रावणा,महेन्द्रसिंह चावड़ा,जीवाराम मेघवाल,मुनाराम भांभु,धनराज सोनी,पुखराज सोनी आदि कर्इ कार्यकर्ता उपसिथत थे। chandan singh bhati 
error: Content is protected !!