उपभोक्ताओं की समस्याओं के प्रति सचेत रहें-राणावत

republic_day2republic_day3अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम मु यालय पर गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया जहां निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा 39 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उल्लेखनीय कार्य के लिए राशि के चैक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स मानित किया।
समारोह में प्रबंध निदेशक ने अपने उद्बोधन में कर्मचारियों एवं अधिकारियों से कहा कि वे विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के प्रति सचेत रहें। इसके लिए वे उपभोक्ताओं की मदद करने के लिए हर समय तैयार रहने का संकल्प ले। प्रत्येक उपभोक्ता का आदर करें तथा कोई निराश नहीं लौटें, ऐसा प्रयास करें। उन्होंने सभी से गणतंत्र दिवस पर महिलाओं का स मान एवं आदर करने का संकल्प लेने का भी आग्रह किया।
प्रबंध निदेशक ने कहा कि मु यमंत्री की मंशा के अनुरूप सभी उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी प्रयास करें तथा सीमित साधनों के चलते इस कसौटी पर खरे उतरें। उन्होंने कहा कि निगम हेल्पर से लेकर उच्च पद के कार्मिक काफी अनुभवी हैं, वे अपनी दक्षता का उपयोग करते हुए निगम में उच्च रिकार्ड कायम करें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता हैं, इसके लिए उपकरण भी खरीदें जा रहें हैं जिससे विद्युत लाईन के नजदीक जाते ही कर्मचारी को सचेत किया जा सकेगा।
उन्होंने सभी से राजस्व बढाने तथा लोसेज कम करने, विद्युत बचत करने तथा शेष रहें 33 केवी के सब स्टेशनों को शीघ्र पूर्ण करने का भी आग्रह किया।
इस मौके पर निगम के तकनीकी निदेशक श्री के.सी. गोइदानी ने कहा कि 60 दिवसीय कार्ययोजना को समय पर पूर्ण करें वही योजनाओं को लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण करें। उन्होंने बिजली बचाने के लिए सभी से प्रति दिन, प्रति व्यक्ति एक यूनिट बिजली बचाने का भी आग्रह किया।
समारोह में निगम के निदेशक वित्त श्री दीपक श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता सैनानियों को याद करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानियों से ही हमें आजादी मिली है। इस आजादी को बरकरार रखें। इसके लिए सभी अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ स पादित करें। ताकि देश प्रगति के पथ पर आगे बढ सके।
प्रारंभ में निगम की सचिव (प्रशासन) प्रियंका जोधावत ने सभी का स्वागत किया तथा निगम में बेहतर कार्य करते हुए निगम को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने का आग्रह किया। अंत में आभार क पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा ने व्यक्त किया।
इस मौके पर मु य अभियंता अजमेर जोन श्री बी.एस. रत्नू, अधीक्षण अभियंता श्री एन.एस. निर्वाण(शहर), श्री जे.एस. मांजू(जिला), श्री एम. के. रावत(सिविल), मोह मद सलीम(टी.डब्ल्य.ू) सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अजमेर डिस्कॉम: उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 39 कर्मी समानित
अजमेर। गणतंत्र दिवस में निगम स्तरीय समारोह में निगम के 39 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रबंध निदेशक श्री बी.राणावत ने स मानित किया। स मान स्वरूप उन्हें ग्यारह सौ रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
स मानित होने वालों में मु य अभियंता(पवस) अजमेर कार्यालय से कनिष्ठ लेखाकार श्रीमती हेमलता करमचंदानी, सहायक अभियंता (खण्ड़-पंचम) अजमेर कार्यालय से कनिष्ठ अभियंता श्री विष्णु दत्त जांगीड़, सहायक अभियंता(रीको) किशनगढ़ श्री पुष्पेन्द्र कुमार जैन, सहायक अभियंता (पवस) किशनगढ़ से वरिष्ठ लिपिक श्री गिरधर पुरोहित, अधीक्षण अभियंता(पवस) नागौर से कनिष्ठ लिपिक श्री अन्दाराम पिचकिया, सहायक अभियंता (पवस) कुचामन से हेल्पर-प्रथम श्री चुन्नी लाल कुमावत, लेखाधिकारी (पवस) भीलवाड़ा से लेखाकार श्री राजीव सुराना, अधिशाषी अभियंता(डीडी-प्रथम) भीलवाड़ा से हेल्पर श्री देवीलाल, संभागीय मु य अभियंता (उदयपुर जोन) उदयपुर से कनिष्ठ अभियंता सुश्री स्वीटी जैन, सहायक अभियंता(ग्रामीण) सागवाड़ा से वरिष्ठ लिपिक श्री सुरेश चन्द्र दवे, सहायक अभियंता(पवस) बिछिवाड़ा से तकनीकी सहायक श्री कान्ती लाल, अधीक्षण अभियंता(पवस) प्रतापगढ़ से कनिष्ठ अभियंता(टी.ए. टू एस.ई.) श्री विशाल नागर, सहायक अभियंता (पवस) प्रतापगढ़ से सहायक राजस्व अधिकारी श्री सुमित यादव, सहायक अभियंता (पवस) मधुवन से हेल्पर-प्रथम श्री शिव शंकर गोड़, सहायक अभियंता(पवस) घाटोल से कनिष्ठ अभियंता श्री उमेश कुमार खाडिय़ा, सहायक अभियंता(ग्रामीण) नि बाहेड़ा से हेल्पर-प्रथम श्री बरदी चन्द, सहायक अभियंता(पवस) बस्सी से हेल्पर-प्रथम श्री सुरेश कुमार पालीवाल, अधीक्षण अभियंता(जे.जे.सी.) झुंझुंनू से वरिष्ठ लिपिक श्री राम गोपाल शर्मा, सहायक अभियंता(सी.एस.डी.) चिड़ावा से हेल्पर-प्रथम श्री बीरबल सिंह चौहान, ए.टी.पी.टी.एस. अजमेर से एच.सी.-204 श्री इन्द्र सिंह, सहायक अभियंता (सतकर्ता) कांकरौली से हेल्पर-प्रथम श्री भैरूसिंह चुण्ड़ावत, वरिष्ठ लेखाधिकारी (एच.टी.बी.) अजमेर से लेखाकार श्री महेन्द्र कुमार जीनगर, सहायक अभियंता(एसटी) भीलवाड़ा से कनिष्ठ लिपिक श्री श्याम लाल, मु य अभियंता(एमएम) अजमेर से कनिष्ठ लिपिक श्री दीपक सोलंकी, अधीक्षण अभियंता(आई.टी.) अजमेर लेखाकार श्री विक्रम राना, संभागीय मु य अभियंता(एस एण्ड आई) अजमेर से चतुर्थ-श्रेणी कर्मचारी श्री ओम प्रकाश धवन, निदेशक (वित्त) अजमेर से चौकीदार श्री गोविंद थवानी, मु य लेखाधिकारी (आर एण्ड सी) अजमेर से कनिष्ठ लेखाकार श्रीमती रेखा शर्मा, वरिष्ठ लेखाधिकारी(डब्ल्यू एण्ड एम) सब सेल जयपुर से लेखाकार श्री आर.के. भिण्डा, अधीक्षण अभियंता(टी. डब्ल्यू.) अजमेर से कनिष्ठ अभियंता श्री गजराज सुवाल्का, क पनी सचिव अविविनिलि अजमेर श्रीमती नेहा शर्मा, सहायक अभियंता(खण्ड-द्वितीय) अजमेर श्री विकास भारद्वाज, अधीक्षण अभियंता(पवस) राजसमंद से एफ.एम. श्री सत्येन्द्र पाल सिंह, कार्मिक अधिकारी(उदयपुर वृत्त) श्री आर.के. अरोड़ा, अधिशाषी अभियंता(पवस) दातारामगढ श्री ए.के. जोशी, सहायक अभियंता (पवस) रींगस से इलैक्ट्रीशियन-प्रथम श्री बद्री प्रसाद कुमावत, अधिशाषी अभियंता (पवस) ब्यावर कार्यालय से ओ.एस.-द्वितीय श्री जगदीश कुमार चारण, सहायक अभियंता (पवस) मदार से हेल्पर-प्रथम श्री नारायण तथा मु य लेखाधिकारी(एटीबी) अजमेर कार्यालय से स्टेनो-प्रथम श्री भीष्म मोदीयानी शामिल थे।

तकनीकी कर्मचारियों का लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के शहर वृत के तकनीकी कर्मचारियों का लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार दिनांक 28.01.2014 से प्रारंभ होकर शुक्रवार दिनांक 31.01.2014 तक हाथी भाटा पावर हाऊस अजमेर में चलेगा।
अधीक्षण अभियन्ता(अ.श.वृ.) श्री एन.एस.निर्वाण एवं प्रशिक्षण प्रभारी व कार्मिक अधिकारी(अ.श.वृ.) श्री मुकेश गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण दिनांक 31.01.2014 तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर शहर वृत्त के 25 तकनीकी कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ”सीÓÓ एण्ड ”डीÓÓ श्रेणी तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

error: Content is protected !!