बाड़मेर पुलिस कि हेल्प लाइन शुरू

badmer thumbबाड़मेर / बाड़मेर जिला पुलिस ने पहल करते हुए आम जन के लिए हेल्प लाइन आरम्भ कि हें। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि जिले में सार्वजनिक व लोक स्थानो पर समाज से जुड़े अपराधों को रोकने एवं महिला बच्चों तथा अन्य पीडि़तो की समस्याओं के प्रति पुलिस की संवेदनषीलता बढाने हेतु जिला स्तर पर पुलिस उप अधीक्षक एच.सीएसटी सैल बाड़मेर के सुपरवीजन में पुलिस नियंत्रण कक्ष में दिनांक 26.01.2014 को हेल्प लार्इन स्थापित की गर्इ है। जिनके नोडल अधिकारी श्री मोतीराम स.उ.नि पुलिस नियंत्रण कक्ष है, जिनके हेल्प लार्इन नम्बर 9530438100 है एवं र्इ-मेल आर्इ,डी बतपउमबवदजतवसइंतउमतहउंपसण्बवउ है । इस नम्बरों व र्इ-मेल पते पर स्त्री प्रताड़ना व स्त्री उत्पीड़न से संबंधित, बच्चों से संबधित, अनुसूचित जाति व जनजाति तथा कमजोर वर्गो से संबंधित व माफिया गतिविधियों से संबंधित सूचना दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त स्कूलोंकालेजों व शैक्षणिक संस्थानों मे षिकायत पेटी रखी गर्इ है।
साठ दिवस में विभागवार पूर्ण की जाने  वाली कार्ययोजना के संबंध में बैठक आज
बाडमेर। आगामी 60दिवस में विभागवार पूर्ण की जाने वाली कार्ययोजना के संबंध में बैठक का आयोजन जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 28 जनवरी को दोपहर 3.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित एजेण्डा बिन्दुओं की रिपोर्ट सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।
औधोगिक समिति की बैठक 30 को
बाडमेर। जिला स्तरीय औधोगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 30 जनवरी को सायं 4.00 बजे कलेक्टे्रट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।
जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक रामरतन मरवण ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक के कार्यवाही विवरण की पुषिट, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लमिबत प्रकरणों की समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन आज, उदघाटन करेगें जिला पुलिस अधिक्षक
बाड़मेर / मालानी मानव सेवा एवं अनुसंधान संस्थान के तत्वाधान में स्थानीय हार्इ स्कुल स्टेषन रोड़ में आयोजित विष्व की प्रथम भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की 11 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में विज्ञान प्रदर्षनी का उदघाटन जिला पुलिस अधिक्षक हेमन्त शर्मा व उदघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला षिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल रेगर व विषिष्ट अतिथि वीरसिंह भाटी, पीयूष डोसी, पुखराज गौड़, मांगीलाल महाजन द्वारा 28 जनवरी 2014 को प्रात: 11 बजे स्थानीय हार्इ स्कुल स्टेषन रोड़ बाड़मेर किया जायेगा। उä विज्ञान प्रदर्षनी दिनांक 28 जनवरी से 01 फरवरी 2014 तक चलेगी। प्रदर्षनी के दौरान विज्ञान माडल प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उä प्रदर्षनी में बाड़मेर जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, हिन्दी एवं अग्रेजी माध्यम के हजारों विधार्थीयों के साथ गुरूजन एवं आमजन भाग लेगें।
आपरेषन वेलकम टीम द्वारा 3 लपके गिरफतार 
शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे ”आपरेषन वेलकल” के तहत दिनांक 25.01.2014 एवं कल दिनांक 26.01.2014 को अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा शहर जैसलमेर में 03 लपको को सैलानियों को परेषान करते हुए गिरफतार किया गया।
   ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये रहे अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.01.2014 को लालेखा पुत्र रोजेखा निवासी जोरानाडो शिव, बाडमेर हाल होटल पैलेश हार्इट ढिब्बा पाडा जैसलमेर को निरज बस स्टेण्ड के पास से एवं दिनांक 26.01.2014 को र्इशाकखा पुत्र बचायेखा निवासी हडडा हाल होटल मोनिका कलाकार कालोनी जैसलमेर एवं मेहराबखा पुत्र सदीकखा निवासी मोडड़ी हाल होटल पोल हवेली जैसलमेर को एयरफोर्स चौराहे के पास पर्यटकों को परेशान करते हुए अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।
गत 10 साल से फरार स्थार्इ वारंटी गिरफतार 
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेशानुसार एक्शन प्लान के तहत जिले के स्थार्इ वारंटियोंभगौडोपीओएस को गिरफतार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में 10 साल पूर्व वर्ष 2004 को दर्ज वाहन दूर्घटना मुकदमें में वांछित स्थार्इ वारंटी सुमारखा पुत्र हबीबखा मुसलमान निवासी कुंजलरी को आज दिनांक 27.01.2014 को रविन्द्र बोथरा उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक नवलसिंह, श्रवण कुमार, कानि. हाथीसिंह, शोभसिंह, विजयसिंह, गुमानसिंह पंकज कुमार एवं भूपेन्द्रसिंह द्वारा शहर जैसलमेर ढिब्बा पाडा से गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।
सुखा दिवस के दिन शराब बेचते 1 गिरफतार
कल दिनांक 26.01.14 को सुखा दिवस के दिन जरिये मुखबीर शैतान सिंह सउनि पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को सूचना मिली कि गफुर भटठा जैसलमेर मे एक व्यकित शराब बेच रहा है। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली से  शैतान सिंह सउनि, मय हैड कानि. प्रेमशंकर, कानि. अचला राम, दिनेश कुमार एवं जालम सिंह जरिये सरकारी वाहन के गफुर भटठा जैसलमेर पहुंच मुलजिम सुमेर सिंह पुत्र बुद्व सिंह जाति राजपूत उम्र 19 साल नि0 तेजमालता थाना झिंझनीयाली हाल गफुर भटठा जैसलमेर के कब्जा से 17 बोतल बीयर, 77 पव्वे अग्रेजी शराब, 63 पव्वे सादा शराब व 6000रू0 नगद बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा मेे भेजा गया।
रामसर में  सुमतिनाथ मनिदर की वर्षगांठ 4 को, मुमुक्षु का निकलेगा वरगोडा
बाड़मेर। रामसर नगर में पांचवे तीर्थंकर सुमतिनाथ भगवान मनिदर की प्रतिश्ठा की 16वीं वर्शगांठ पर ध्वजा रोहण का आयोजन 4 फरवरी को होगा ओर  दिक्षार्थी बहन मुमुक्षु पिंकी छाजेड का भव्य वरघोडा निकाला जायेगा। जैन श्री संघ रामसर के मोतीलाल मालू व रतनलाल छाजेड ने बताया कि जैन धर्म के पांचवे तीर्थंकर सुमतिनाथ भगवान व दादा गुरूदेव के प्रतिश्ठा की 16वीं वर्शगांठ व दीक्षार्थी बहन पिंकी छाजेड के अभिनंदन समारोह के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। होगा। जैन श्री संघ रामसर के लंकेश मालू व कपिल मालू ने बताया कि वरगोडा सुमतिनाथ जिनालय से रवाना होकर पंचायत भवन,स्टेशनरोड , व नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ जैन धर्मशाला पहुंचेगा जहां जैन श्री संघ रामसर द्वारा दीक्षार्थी बहन पिंकी छाजेड का अभिनंदन किया जायेगा। इसके बाद दोपहर 12.39 बजे सुमतिनाथ जिनालय पर ध्वजारोहण किया जायेगा व दोपहर स्वामीवात्सलय का आयोजन जैन श्री संघ रामसर द्वारा किया गया हैं।
chandan singh bhati 
nehru nagar barmer rajasthan 
9413307897 
error: Content is protected !!