अभियंताओं को कार्यव्यवस्था के लिए लगाया

AVVNL thumbअजमेर। निगम का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम की सचिव (प्रशासन) प्रियंका जोधावत के द्वारा जारी आदेश के तहत अधिशाषी अभियंता (डीडी-प्रथम) श्री सुशील कुमार को अधीक्षण अभियंता(पवस) भीलवाडा के पद के विरूद्ध, अधिशाषी अभियंता सलू बर श्री राजपाल सिंह को अधिशाषी अभियंता (डीडी-प्रथम) भीलवाड़ा के पद पर, अधिशाषी अभियंता श्री भगवान दास(पदोन्नत) को अधिशाषी अभियंता सराड़ा से सलू बर तथा कनिष्ठ अभियंता श्री रामजीवन जाखड़ को मेड़ता (ग्रामीण) से सहायक अभियंता खींवसर के पद के विरूद्ध लगाया है।
अधीक्षण अभियंता (वाणिज्य) श्री मुरारी लाल मीणा अपने कार्य के अतिरिक्त मु य अभियंता (वाणिज्य) का अग्रिम आदेश तक कार्यभार देखेंगें।

एनर्जी मीटरिंग एण्ड बिलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के जिला वृत के मीटर रीडरों तथा मीटर रीडिंग से जुड़े तकनीकी कर्मचारियों का एनर्जी मीटरिंग एण्ड बिलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 17.02.2014 (सोमवार) सेे हाथी भाटा पावर हाऊस के कॉन्फ्रेन्स हॉल में प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण के दूसरे दिन दिनांक 18.02.2014 (मंगलवार) को कार्मिक अधिकारी(अ.जि.वृ.) एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्री मुकेश गुप्ता ने बताया कि प्रात: कालीन सत्र में अधिशाषी अभियन्ता (एमएम) श्री गोपाल चतुर्वेदी ने प्रशिक्षणार्थियों को बेसिक ऑफ इलैक्ट्रीसिटी, एटी एण्ड सी लॉसेज, एनर्जी मीटर्स एवं उनके उपयोग, एलटी सिंगल फेज एवं पॉलीफेज मीटर्स के विषय में जानकारी दी। द्वितीय सत्र में सहा. विधि अधिकारी श्री शिव दान सिंह राणावत ने प्रशिक्षणार्थियों को बिजली अधिनियम 2003 के अन्तर्गत बिजली चोरी पकडऩे/निराकरण करने एवं उर्जा संरक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान की।
अधिशाषी अभियन्ता श्री एन. के. भटनागर ने प्रशिक्षुओं को कस्टर रिलेशनशिप के अन्तर्गत उपभोक्ताओं के वर्गीकरण के विषय में जानकारी दी। कनिष्ठ अभियन्ता(एम एण्ड पी) श्री अमित पंवार ने मदार स्थित मीटर लैब में प्रशिक्षणार्थियों को मीटर टेस्टिंग के बारें में प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया।
अधिशाषी अभियन्ता(अ.जि.वृ.) श्री जे.एस.मांजू ने बताया कि प्रशिक्षण आगामी दिनांक 19 फरवरी तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर जिला वृत्त के 25 मीटर रीडरों तथा मीटर रीडिंग से जुड़े तकनीकी कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ”सीÓÓ एण्ड ”डीÓÓ श्रेणी तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण के तीसरे व अंतिम दिन प्रशिक्षुओं को एनर्जी अकाउन्टिंग एण्ड ऑडिटिंग, टैरिफ पॉलिसी/टैरिफ स्ट्रक्चर एवं उपभोक्ताओं से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान इत्यादि के स बन्ध में विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण के अंत में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र, ग्रुप फोटो व टूल किट भी वितरित किये जायेंगे।

error: Content is protected !!