101 कलष यात्रा मे उमडा श्रद्वा का सेलाब

s1s2सूरजपुरा / षंकर खारोल / कस्बे के समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे षिव परिवार प्राण प्रतिस्टा के दो दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिवस बुधवार को सुबह कलष यात्रा निकाली गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे षिव परिवार प्राण प्रतिस्टा दो दिवसीय महोत्सव के तहत प्रथम दिवस बुधवार को सवा आठ बजे षाकम्भरी मंदिर के पास स्थित षिव मंदिर से गणेष वन्दना के साथ 101 कलषो को धारण कर महिलाओ ने कलष यात्रा निकाली।कलष यात्रा के दोरान पथम पक्ति मे आगे आगे ग्यारह ध्वज पताका लेकर बच्चे बढे उत्साह के साथ हर हर महादेव के जयकारे साथ चल रहे थै। कलष यात्रा मे बेण्ड बाजे की धुन पर महिलाए व पुरूस जमकर ठुमके लगाते हुए नाचने का लुप्त उठाया । वाहन मे सवार षिव परिवार षिवजी, षिवलिंग, नन्दी, ब्रह्माजी, गजानन्द गणेष,रिद्वी षिद्वी,संकटमोेेेचन हनुमान को विराजमान कर षौभायात्रा निकाली। कलष यात्राषिव मंदिर सेषुरू होकर रामदेव मंदिर,मॉ षाक्म्भरी माता मंदिर,बालाजी मंदिर,चारभुजा मंदिर,देवजी मंदिर,खारोल मोहल्ला,ब्राह्मण मोहल्ला,बेरवा बस्ती से गुजरते हुए षिव मंदिर पहुची। कलष यात्रा के आगे ग्रामिणो ने फटाके छोडकर आतिषबाजी की।आचार्य पंडित पुखराजषास्त्री,पंडित चेतन तिवाडी के सानिध्य मे देवता का आव्हान पूजन,अग्नि स्थापना,मूतिर्यो का धान्यादिवास,व ग्यारह जोडे ने हवन मे आहुतिया दी ।

आज रात्रि को भजन संध्या व गुरूवार को षिव परिवार की प्राण प्रतिस्टा
षिव परिवार की प्राण प्रतिस्टा महोत्सव के तहत आज बुधवार रात्रि को राज भारती एण्ड पार्टी चितौड द्वारा भजनो की प्ररस्तुति देगे। गुरूवार को षिव परिवार की प्राण प्रतिस्टा के दोरान स्थापना अभिजित मुहूर्त,पूर्णाहुति दोपहर सवा एक बजे,व दोपहर तीन बजे प्रसादी का आयोजन किया जायेगा।

error: Content is protected !!