अजमेर। भारतीय जनता पार्टीे अजमेर ने आज घोषित लोकसभा चुनावों का स्वागत करते हुए विष्वास व्यक्त किया कि देषभर में यह चुनाव निष्पक्ष रूप से होगें। धरोहर प्रौन्नति एवं सवंर्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत,जल संसाधन मंत्री प्रो.सावरलाल जाट,भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत,देहात जिलाध्यक्ष प्रों.बी.पी.सारस्वत,विधायक विधायक श्रीमती अनिता भदेल,वासुदेव देवनानी,श्रीमती सुषील कवंर पलाडा,भागीरथ चौधरी,सुरेष सिंह रावत,षत्रुघ्न गौतम,प्रेम बैरवा ने जारी बयान में कहा कि कांग्रेस का जनाधार समाप्त हो गया है जनता भाजपा पर विष्वास व्यक्त कर रही है और वह इन चुनावों में भाजपा की जीत के प्रति आष्वस्त हैं। अजमेर संसदीय क्षेत्र के भाजपा द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के चरण में अगामी 26 मार्च बुधवार को संसदीय क्षेत्र का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि स्थानीय आजाद पार्क में आयोजित इस सम्मेलन में बूथ समितियों सहित सभी कार्यकर्त्ता भाग लेंगें।
अरविन्द यादव
वरि. उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता
9414252930