


अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने रविवार को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों एवं मतदाता पंजीकरण व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में पंजीकृत होने से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देथा ने रविवार अजमेर उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। श्री देथा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के नाका मदार स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचे । उन्होंने वहां मतदाता सूची में नाम जुड़वाने आये नागरिकों से बात की । वहां उपस्थित बी.एल.ओ. को उन्होंने निर्देश दिए कि नागरिकों को एक ही बार में विभिन्न दस्तावेज लाने के बारे में जानकारी दे दी जाए ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी ना हो।
नाका मदार में उपस्थित एक महिला विशाखा द्वारा समस्या बताए जाने पर श्री देथा ने तुरन्त चुनाव विभाग के अधिकारियों से बात की एवं उन्हें निर्देश दिए कि मतदाता सूची में नाम जोडऩे संबंधी कार्यवाही की जाए।
श्री देथा ने अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के गुलाबबाड़़ी एवं कल्याणीपुरा मतदान केन्द्रों पर भी व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने वहां नाम जुड़वाने आए लोगों से खुद बात की एवं उन्हें आ रही परेशानियों पर तुरन्त समस्या समाधान के निर्देश दिए। कल्याणीपुरा में क्षेत्रीय नागरिकों ने विभिन्न समस्याएं भी बताई। श्री देथा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इनके समाधान के लिए जल्द प्रयास शुरू किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वैशाली नगर स्थित बधिर विद्यालय, नौसर एवं कोटड़ा स्थित मतदान केन्द्रों पर मतदाता पंजीकरण का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कोटड़ा स्थित सावन पब्लिक स्कूल में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने आए एक मतदाता अपने साथ लैपटॉप भी साथ लेकर आए। उन्होंने श्री देथा को लैपटॉप पर मतदाता सूची एवं अन्य औपचारिकताओं के बारे में बताया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जैसे जागरूक हो वैसे ही सभी मतदाताओं को जागरूक होना चाहिए। उनकेसाथ निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव एवं तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा भी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अजमेर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक अधिकारियों से भी मतदाता पंजीकरण एवं मतदान केन्द्रों की जानकारी ली। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उप निदेशक अल्पसंख्यक विभाग श्री जेड बी मिर्जा, पुष्कर के लिए उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक श्री भरत शर्मा, अजमेर उत्तर के लिए अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम की परियोजना प्रबंधक श्रीमती दीप्ति शर्मा, अजमेर दक्षिण के लिए अतिरिक्त कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, नसीराबाद के लिए नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीणा, मसूदा के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़ तथा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी से जानकारी ली गई।
श्री देथा ने बताया कि अनेक पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनके पास मतदाता फोटो पहचान पत्र उपलब्ध है, फिर भी उनका नाम मतदाता सूची में नहीं होने के कारण वे अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाए। ऐसे मामलों की जांच भी बीएलओ द्वारा की गई।
बीएलओ निर्धारित कार्य सम्पादित करने के बाद प्राप्त हुए आवेदन पत्रों की सूची संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को जमा कराएंगे ताकि उस पर अविलम्ब कार्यवाही की जा सके।
बैंकर्स का प्रशिक्षण
अजमेर। लोकसभा चुनाव में बैंक संबंधी जानकारी देने के लिए आगामी 10 मार्च को सांयकाल 5 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्य सभागार में सभी बैंको के शाखा प्रबंधकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
चुनाव संबंधी बैठक
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में कल प्रात: 11 बजे आगामी लोकसभा चुनाव की कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित होगी।