अजमेर। जिला मजिस्टे्रट श्री भवानी सिंह देथा ने विभिन्न विभागों को आगामी 1 अप्रेल को होने वाले चेटीचण्ड (झूलेलाल जयन्ती) पर विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
श्री देथा ने जिला पुलिस अधीक्षक, सीईओ नगर निगम, अधीक्षक सामूहिक चिकित्सालय संघ, दूरसंचार निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, जलदाय एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग को यह निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 अप्रेल को होने वाले चेटीचण्ड जुलूस के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।