कांग्रेस उम्‍मीदवारों की तीसरी लिस्‍ट जारी, सचिन अजमेर से ही लडेंगे

sachin 14-450नई दिल्ली / कांग्रेस ने मंगलवार रात लोकसभा उम्‍मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्‍ट जारी कर दी। इस लिस्‍ट में 58 लोगों को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने दिल्‍ली के चांदनी चौक से कपिल सिब्‍बल को टिकट दिया है। वहीं सुरेश कलमाड़ी का नाम इस लिस्‍ट से भी गायब रहा। पार्टी ने कॉमलवेल्‍थ गेम्‍स घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाड़ी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पुणे से विश्‍वजीत कदम को उम्‍मीदवार घोषित किया है। 2009 में कलमाड़ी पुणे से ही चुनाव जीतकर सांसद बने थे।
ये हैं प्रमुख उम्‍मीदवार
विश्‍वजीत कदम: पुणे
मोहम्‍मद अजहरुद्दीन: सवाई माधोपुर, राजस्‍थान
अजीत जोगी: महासमुंद, छत्‍तीसगढ़
सचिन पायलट: अजमेर, राजस्‍थान
वी नारायणस्‍वामी, बेंगलुरु नॉर्थ
राव धर्मपाल: गुड़गांव
प्रताप सिंह बाजवा: गुरदासपुर, पंजाब
दिल्‍ली से उम्‍मीदवार-
कपिल सिब्‍बल: चांदनी चौक
कृष्‍णा तीरथ: नॉर्थ-वेस्‍ट
अजय माकन: नई दिल्‍ली
संदीप दीक्षित: ईस्‍ट दिल्‍ली
जयप्रकाश अग्रवाल: नॉर्थ-ईस्‍ट
कांग्रेस ने अभी वाराणसी सीट से अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस किसी बड़े नाम को चुनाव में उतार सकती है।
c 1c 2

error: Content is protected !!