वसुंधरा राजे की ओर से ख्वाजा साहब की मजार पर चादर पेश

ख्वाजा गरीब नवाज ने पूरी दुनिया को प्यार, मोहब्बत, अमन और भाईचारे का पैगाम दिया
Pro 1Pro 4अजमेर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे की ओर से आज अजमेर में प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 802वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर उनकी पवित्रा मजार पर चादर पेश की गई। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे की ओर से चादर राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री यूनुस खान, जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट, खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री अजय क्लिक, अजमेर उत्तर के विधायक श्री वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल, किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चौधरी, पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत, नागौर के विधायक श्री हबीबर्रूरहमान, श्री अमीन पठान, ने ख्वाजा साहब की मजार पर चादर चढाई और अकीदत के फूल पेश किए।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने चादर के साथ भेजे अपने संदेश में कहा है कि ख्वाजा गरीब नवाज ने पूरी दुनिया को प्यार, मोहब्बत, अमन और भाईचारे का पैगाम दिया। वे कौमी एकता के सच्चे हिमायती थे। ख्वाजा साहब के दरबार में देश-विदेश से सभी समुदाय के अनुयायी अकीदत के फूल पेश करने और दुआ मांगने आते है। उन्होंने उर्स के मुबारक मौके पर मुल्क और दुनिया के दीगर मुल्कों से आने वाले तमाम जायरीन को मुबारकबाद देते हुए ख्वाजा गरीब नवाज से राज्य की तरक्की, खुशहाली, एकता और बहबूदी की दुआ की है।
मुख्यमंत्री के संदेश में कहा गया कि हिन्दुस्तान की सरजमीं को कई सूफी संतों और औलियाओं ने नवाजा है। ख्वाजा गरीब नवाज ऐसी ही एक शख्सियत हैं।
ख्वाजा साहब के 802वां उर्स चांद दिखाई देने के बाद कल एक मई से प्रारम्भ हुआ और आज शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के इस मौके पर हजारों की तादाद में ख्वाजा के अकीदतमंदों के बीच मुख्यमंत्री की ओर से चादर पेश की गई।
जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने मुख्यमंत्री श्री वसुंधरा राजे का संदेश दरगाह में पढ़कर सुनाया। खादिम अफसान चिश्ती ने चादर चढवाई और सभी को जियारत करवाई। अंजुमन कमेटी की ओर से सभी मंत्रीगण की दस्तारबंदी की गई और मुख्यमंत्री के लिए चुनरी और तबर्रूक भेंट किया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री यूनुस खान ने मुख्यमंत्री की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज के प्रति शुकराना अदा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव से पूर्व अपनी यात्रा में दरगाह जियारत के दौरान दुआ की थी।
unnamed[1]पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी, अतिरिक्त कलक्टर शहर व उर्स मेला मजिस्टे्रट श्री हरफूल सिंह यादव सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पूरी जियारत के दौरान साथ थे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के षहर अध्यक्ष षफी बख्ष ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेष उपाध्यक्ष सैयद इब्राहीम फखर, हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष फिरोज़ खान, मदरसा बोर्ड के पूर्व चेरयमेन हिदायत खान, श्रीमती नजमा, मुनव्वर खान, हमीद खान मेवाती, जंगबहादूर पठान,  आदि नेतागण जयपुर से चादर लेकर आये उनके साथ भाजपा षहर उपाध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, पूर्व सभापति सुरेन्द सिंह षेखावत, प्रचार मंत्री कंवल प्रकाष, बाबूलाल सिंगारिया, अल्पसंख्यक मोर्चा षहर अध्यक्ष षफी बख्ष, देहात अध्यक्ष हारून खान, सैयद अब्दुल बारी चिष्ती,  श्रीमती वनीता जैमन, नीरज जैन, वहीद खान, अबरार अहमद, स्टीफन सेमसन, सैयद सलीम, श्रीमती इषरत परवीन, सलीम अहमद, सम्पत सांखला, हीरालाल जीनगर, सरवर खान एडवोकेट आदि मौजूद थे। खादिम सैयद अफषान चिष्ती ने चढाई और दुआ खैर की और युनूस खान को ज़ियारत सैयद इब्राहीम फखर ने कराई।

error: Content is protected !!