केकड़ी में विकास ही प्राथमिकता-गौतम

कर्मचारियों को लताड़ के बाद दिया जनहित में कार्य करने का संदेश
a 1अरांई। केकडी विधानसभा क्षेत्र मे विकास को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए क्षेत्रीय विधायक शत्रुधन गौतम ने पंचायत समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली व लापरवाही को लेकर विकास अधिकारी को लताड पिलाई। गौतम ने बताया कि पिछले पांच वर्षो में केकडी क्षेत्र की बारह ग्राम पंचायते जो पंचायत समिति अरंाई के अधीनस्थ आती है उनकी हालत खराब पडी है। आम जन के मनसूबे पर खरा उतरने के लिए विकास के मार्ग प्रशस्त करवाना ही प्राथमिकता है। इसके साथ उन्होनें बताया कि विकास अधिकारी सीमा कौशल को बारह ग्राम पंचायतों का विशेष निरीक्षण कर फैली अव्यवस्थाओं में जल्द सुधार व बन्द पडे कार्यो क ी जल्द शुरूआत करने के निर्देश दिये। बैठक में सतक र्ता समिति अध्यक्ष भगवान दत्त शर्मा, विकास अधिकारी सीमा कौशल, सहायक अभियंता अमित माथूर, पंचायत प्रसार अधिकारी मुकुट बिहारी पारीक, कनिष्ट लिपिक नन्दकिशोर साहु एवं ग्राम सेवक मोजूद थे।
विकास के नाम पर उड़ाई धूल :- केकडी के क्षेत्रीय विधायक शत्रुधन गौतम ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में केकडी क्षेत्र में विकास के नाम पर करोडों रूपये के बजट उठाकर फर्जी तरीकों से कार्य किया गया है। विकास कार्यो में गुणवत्ता का जरा भी ध्यान नहीं रखकर सरकारी खजाने की धूल उडाई गई है। इससे त्रस्त होकर ही आमजन ने भारतीय जनता पार्टी क ो पूर्ण समर्थन देने में कोई कसर नहीं छोडी है।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!