सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशनरों का भौतिक सत्यापन

beawar samacharब्यावर। जिला कलेक्टर अजमेर के निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत ब्यावर शहरी क्षेत्रा में प्राप्त कर रहे पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन किया जारहा है। योजना के तहत सभी पात्रा पंेशनधारियों को अपना भौतिक सत्यापन करवाना अपेक्षित हेै। एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद द्वारा ज़ारी एक आदेशानुसार ब्यावर शहर में स्थित 45 वार्डाे को 11 भाग में विभक्त कर वार्डवार लगाये गए संबंधित कार्मिक दल को पेंशनधारियो का भौतिक सत्यापन करने हेतु पाबंद किया गया है। संबंधित नियुक्त सत्यापन दल द्वारा क्षेत्रावार पैंशनरों का भौतिक सत्यापन करके एसडीएम को निर्धारित प्रारूप मंे सात दिवस में रिपोर्ट पेश करनी है।
एसडीएम के अनुसार भौतिक सत्यापन दल द्वारा संबंधित वार्ड में रह रहे पंेशनधारी केेा खुद के जीवित होने का भौतिक सत्यापन करवाना है तथा पोस्ट ऑफिस / बैंक में खाते होने संबंधी पासबुक की फोटो प्रति भी देनी होगी। जिन पेंशनरों ने अपना निवास स्थान (पता) परिवर्तित कर लिया है तो उसका भैातिक सत्यापन पुराने पते पर ही किया जाएगा।

सूरजपोल फीडर क्षेत्रा में शुक्रवार को 4 घण्टे सप्लाई बाधित
विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से विद्युत लाइनों के अत्यावश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य किये जाने हेतु 9 मई को स्थानीय 11 के.वी. सूरजपोल फीडर से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में ब्यावर शहर का गायत्राी नगर, आदर्श नगर, पंचवटी कॉलोनी, शिव गंज, मानगंज, देलवाड़ा रोड़, मसूदा रोड़, विजयनगर रोड़, लौहार कॉलोनी, पारस कॉलोनी,रूकमणी नगर, माणक कॉलोनी इत्यादि शामिल हैं।

भूखण्ड आवंटन हेतु पत्राकार द्वारा दस्तावेजे की पूर्ति 9 मई तक
नगर परिषद ब्यावर द्वारा पत्राकारों को द्वितीय चरण में सैदरिया में भूखण्ड आवंटन करने हैं। नगर परिषद आयुक्त के अनुसार समस्त पत्राकारों द्वारा नगर परिषद कार्यालय में पूर्व में ही आवेदन किया हुआ है अतः उन्हें परामर्श है यदि उनके द्वारा आवेदित प्रार्थना पत्रा में कोई त्राुटि रह गई है तो परिषद कार्यालय में संबंधित लिपिक से सम्पर्क करके उसकी पूर्ति कराते हुए समस्त दस्तावेज 9 मई तक जमा कराकर भूखण्ड आवंटन से संबंधित कार्यवाही पूर्ण करवालें ।

error: Content is protected !!