बड़े कुल के साथ ही ख्वाजा साहब का 802 वां उर्स सम्पन्न

बडे कुल की रस्म के बाद दरगाह में प्रशासन की ओर से शुकराने की चादर चढाने जाते हुए संभागीय आयुक्त अजमेर श्री आर.के. मीणा. व जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी।
बडे कुल की रस्म के बाद दरगाह में प्रशासन की ओर से शुकराने की चादर चढाने जाते हुए संभागीय आयुक्त अजमेर श्री आर.के. मीणा. व जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी।

अजमेर। प्रसिद्घ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 802 वां सालाना उर्स आज बड़े कुल की रस्म के साथ ही सम्पन्न हो गया। आज जुमे की नमाज में भी बड़ी संख्या में जायरीन ने भाग लिया।
दरगाह में बड़े कुल की रस्म के बाद जायरीन ने आज भी केवड़े का जल बेगमी दालान के आस-पास की दीवारों पर छिड़क कर उसे वापस इकट्ठा किया। आज जुमे की नमाज पर भी दरगाह परिसर एवं विश्राम स्थलियों पर जायरीन की भीड़ रही। नमाज पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र चौधरी, मेला मजिस्टे्रट श्री हरफूल सिंह यादव एवं कार्यपालक मजिस्टे्रटों ने पूरी निगरानी बनाए रखी।

प्रशासन की ओर से शुकराना चादर पेश
प्रशासन की ओर से ख्वाजा साहब के 802वें सालाना उर्स के सम्पन्न होने पर आज ख्वाजा साहब की मजार शरीफ पर शुकराना चादर पेश की गई ।
संभागीय आयुक्त श्री आर. के. मीणा, जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रशासनिक व पुलिस अमले ने दरगाह में चादर चढ़ाई। इस मौके पर अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्री मनीष चौहान, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त श्री एस.के. नामा, उर्स मेला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त कलक्टर (शहर) श्री हरफूल सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शरद चौधरी एवं अन्य पुलिस अधिकारी, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क प्यारे मोहन त्रिपाठी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
चादर लेकर सभी अधिकारी दरगाह के बुलंद दरवाजे से आस्ताना शरीफ पहुंंचे। खादिम मुकदस मोईनी ने प्रशासन की ओर से शुक्रराना चादर चढ़वाई और सभी अधिकारियों की दस्तारबंदी की।
अंजुमन कमेटी सैयद जादगान के सदर श्री हिसामुद्दीन नियाजी तथा सचिव श्री वाहिद अंगारा ने पदाधिकारियों ने भी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक का इस्तकबाल कर सभी अधिकारियों को तर्बरूक भेंट किया।
जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 802वें उर्स के मौके पर यहां आने वाले सभी जायरीन की सुविधा के लिए बेहतरीन इंतजाम किये गये और ख्वाजा साहब की मेहरबानी से उर्स सानंद सम्पन्न हो गया ।
जिला कलक्टर श्री देथा ने बताया कि उर्स के दौरान कायड़ एवं ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थलियों पर जायरीन के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई। विश्राम स्थली प्रभारी श्री भगवत सिंह राठौड़ एवं श्री बजरंग सिंह चौहान ने सभी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया।
दोनों विश्राम स्थलियों पर जायरीन को हर सुख सुविधा मुहैया कराने के लिए 24 घण्टे निगरानी की व्यवस्था की गई। ख्वाजा के उर्स में आये इन मेहमानों के लिए उचित कीमत पर सभी खाद्य सामग्री, किरानें के सामान की दुकानें रसद विभाग द्वारा खोली गई। खाने पकाने के लिए 10 रुपये प्रति घण्टे की दर से कुकिंग गैस के विभिन्न काउन्टर भी यहां खोले गये। 24 घण्टे दूध और दूध से बने विभिन्न उत्पाद की सुविधा के लिए अजमेर डेयरी द्वारा बूथ स्थापित किये गये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के फुड इंस्पेक्टर एवं अन्य चिकित्साकर्मियों ने खाने पीने की विभिन्न वस्तु तथा पीने के पानी के लगातार नमूने लेकर उनकी जांच भी कराई।
नगर सुधार न्यास की मांग पर अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा अस्थाई विद्युत कनेक्शन जारी किये गये। यहां समुचित संख्या में मेटल अलाईड, हैलोजन लाईट, हाईमास्ट लाईट लगाई गई। 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर लगाने के साथ अतिरिक्त ट्रांसफोर्मर भी स्थापित किये गये।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने ख्वाजा के अकीदतमंदों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को यहां पाबन्द किया। जो उनसे संबंधित कार्यों व सुविधाओं पर 24 घण्टे निगरानी रख रहें थे। बिजली, पानी, रसद, चिकित्सा, सुरक्षा, बीएसएनएल, चाइल्ड हैल्प लाईन सहित अनेक एनजीओ के काउन्टर भी स्थापित किये गये।

error: Content is protected !!