संस्कृति द् स्कूल : टैलेन्ट नाइट में उजागर हुआ टैलेन्ट

DSC02106DSC02159DSC02233DSC02269अजमेर! संपूर्ण विकास के लिए आत्मनिर्भर जरूरी है और इसके लिए नितान्त आवष्यक है अपने व्यक्तित्व के सभी पहलूओं को पहचानना । हर व्यक्ति में कोई न कोई टैलेन्ट छुपा हुआ है जरूरत है तो उसे निखारने की, उभारने की तथा मंच प्रदान करने की । इसी सोच के साथ विषेष रूप से हॉस्टलर्स के लिए संस्कृति द् स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें नृत्य, गायन, अभिनय के विभिन्न रंग देखने को मिले । मुख्य अतिथि कर्नल राजपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य व हॉस्टलर्स के अभिभावकों के मध्य संपन्न कार्यक्रम की विधिवत ष्षुरूआत दीप प्रज्जवलन तथा मंगलाचरण से हुई । अंग्रेजी नाटक ऑल इज वैल मदर्स डे को समर्पित किया गया तो भारतीय संगीत पर आधारित सामूहिक बादल में अपने सपनों को नई उड़ान प्रदान की। समूह नृत्य कमली-कमली तथा कटंम्परी बेजुबान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों व अतिथियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। ओ हेनरी द्वारा लिखित कैदी न. 9762 का हिन्दी रूपान्तरण की प्रस्तुति तथा वेस्टर्न म्यूजिक की षानदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए । कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय प्राचार्य लेफ्टिनेट कर्नल (रिटायर्ड) ए के त्यागी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों तथा अभिभावकों को विद्यालय की आगामी योजनाओं के बारे में उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम का निर्देषन प्रधानाध्यापिका श्रीमती अल्पना सिंह परमार ने किया।
ले कर्नल (रिटा) ए के त्यागी
प्राचार्य

error: Content is protected !!