राज्यस्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में खुशी कोटवानी ने जीता स्वर्णपदक

Sanskriti 1अजमेर – जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कराटे चैम्पियनषिप में संस्कृति द् स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृश्ट प्रदर्षन करते हुए स्वर्ण पदक व कांस्य पदक अपने नाम किया । दिनांक- 11 मई, 2014 को आयोजित प्रतियोगिता में खुषी कोटवानी ने स्वर्ण पदक तथा इषान कोटवानी ने कांस्य पदक जीता । विद्यालय प्राचार्य लेफ्टिनेट कर्नल ए के त्यागी तथा जूनियर कॉऑर्डिनेटर श्रीमती नमिता पाण्डे ने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई दी ।
ले कर्नल ए के त्यागी
प्राचार्य

error: Content is protected !!