12 उम्मीदवारों का फैसला करेगी 16 मई की मतगणना

rajsamand samachar 01ब्यावर। लोकसभा संसदीय क्षेत्रा राजसमन्द (22) के सांसद निर्वाचन हेतु गत 17 अप्रैल को को मतदान करवाया गया था। मतदान के पश्चात् चुनावी उम्मीदवारों के ईवीएम मशीनों में बंद भाग्य का फैसला 16 मई को होने वाली मतगणना में हो जाएगा।
राजसमंद संसदीय क्षेत्रान्तर्गत अजमेर जिले की ब्यावर विधान सभा के साथ ही जिला पाली की जैतारण, जिला नागौर की मेड़ता व डेगाना तथा राजसमंद जिला की कुम्भलगढ़, राजसमंद, नाथद्वारा व भीम विधान सभाएं सम्मिलित हैं। जिसके सांसद निर्वाचन हेतु कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे, उनमें भारतीय जनता पार्टी के हरिओम सिंह राठौड़, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के गोपाल सिंह शेखावत, आम आदमी पार्टी के प्रदीप सिंह भटनागर, बहुजन समाज पार्टी के नीरूराम जाट, समाजवादी पार्टी के गुलाम फरीद, जय महाभारत पार्टी के लक्ष्मण, जागो पार्टी के इदरिश मोहम्मद तथा निर्दलीय उम्मीदवार सर्वश्री हीरा काठात, सूर्य भवानी सिंह, भंवर लाल माली , संजय चौधरी व खीमाराम सालवी के नाम शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजसमंद कैलाशचन्द वर्मा के अनुसार निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग की मंशानुरूप आदर्श आचार-संहिता की पालना करते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ामात राजसमंद लोकसभा के निर्वाचन की मतगणना हेतु सुनिश्चित कर लिये गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2014 को लेकर शुक्रवार 16 मई को बालकृष्ण विद्याभवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली (राजसमंद) में प्रातः 8 बजे मतगणना शुरू होगी। इसके लिये लोकसभा क्षेत्राधीन सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को वांछित दिशा-निर्देश प्रदान कर दिये गए हैं। सभी सहायक निर्वाचन अधिकारीगण मय अपने स्टाफ सहित 15 मई को सायं 3 बजे तक जिला मुख्यालय राजसमंद पर आवश्यक रूपसे पहुंच जाएंगेे। जिनके ठहरने की माकूल व्यवस्थाएं भी करादी गई हैं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी (ब्यावर) एसडीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि 16 मई को राजसमंद जिला मुख्यालय पर होने वाली मतगणना को लेकर जिला कलेक्टर राजसमंद के निर्देशानुसार उन्होंने ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा के लिये लोकसभा चुनाव के संदर्भ में वांछित सहयेाग प्रदान करने हेतु अधीनस्थ स्टाफ को पाबंद कर दिया गया है। संबंधित स्टाफ गुरूवार 15 मई को एसडीएम के नेतृत्व में ब्यावर से प्रस्थान कर सायंकाल तक राजसमंद जिला मुख्यालय पर पहुंच जाएंगे और लोकसभा आम चुनाव हेतु मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं में जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशों के अनुरूप अपेक्षित ड्यूटी को अंज़ाम देंगे।

धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा 20 मई तक
जिला मजिस्टेªट अजमेर भवानी सिंह देथा ने अजमेर जिले में 17 मई तक लगाई गई धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा को 20 मई की मध्यरात्रि तक बढ़ा दी है।
मजिस्ट्रेट श्री देथा ने इस निषेधाज्ञा की अवधि लोकसभा चुनाव की मतगणना एवं इसके पश्चात अजमेर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बढ़ाई है।

error: Content is protected !!