सिन्धी बाल संस्कार शिविर के समापन

01अजमेर –  सिन्धी बाल संस्कार शिविर  के समापन अवसर पर विद्यार्थियों ने इन गीत गाकर अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें सिन्धी अबाण ब्ोली …….., मुहिंजो स्कूल आहे प्यारो………….. छलन जो जोडो मुखे भाउ आणे द्ीदो ………., अम्मा अम्मा रोटी द्े……….. ।  विद्यार्थियों ने  भारतीय सिन्धु सभा, अजयनगर ईकाई की ओर से  अजयनगर सिन्धी समाज के सहयाग से  ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में चल रहे 10 दिवसीय  शिविर के समापन पर प्रस्तुति दी गई । समापन कार्यक्रम में ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वामी स्वरूपदास ने आर्शीवचन देते हुये ऐसे संस्कार शिविरों के आयोजन की महत्ता पर बल दिया जिससे युवा पीढी को संस्कार व महापुरूषों की जीवन की जानकारी मिल सके ।
       इस अवसर पर  सिन्धी शिक्षा समिति के अध्यक्ष भगवान कलवाणी, सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने राज्य सरकार द्वारा सिन्धी तृतीय भाषा के पुस्तकों के प्रकाशन का कार्य पाठ्य पुस्तक मण्डल व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से छपावाने की मांग की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर सहकार्यवाह निरंजन शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को संस्कार देेने से ही राष्ट्र भक्ति बढती है ।
 महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि शिविर में   ग्रीष्मकालीन अवकाश में भाषा, गीत संगीत व नृत्य का अभ्यास करवाया गया तथा  शिविर में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों व विजेताओं को पुरस्कृत  किया तथा सभी शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिये गये ।
 मंच का संचालन संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी व स्वागत भाषण गुल छताणी व आभार रमेश लखाणी ने प्रकट किये । शिविर शांता शिवदासाणी, शंकर सबनाणी, पूनम नवलाणी, दीपा, सपना ने भाषा, गीत संगीत का प्रशिक्षण दिय जिन्हें भी सम्मानित किया गया ।
 कार्यक्रम में पाषर्द खेमचन्द नारवाणी, तुलसी सोनी, नरेन्द्र बसराणी, कन्हैयालाल जेठाणी, लक्षमण रूपाणी,रमेश वलीरमाणी, भगवान पुरसवाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(महेश टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो. 94136 91477
error: Content is protected !!