कत्थक नृत्य शिविर का समापन

drishti roy 2अजमेर | राजस्थान संगीत नाटक अकादमी तथा विविधा संस्था द्वारा आयोजित 15 दिवसीय कत्थक नृत्य प्रशिक्षण शिविर घुंघरू की छम छमाहट व पदचाप ध्वनि के साथ संपन्न हुआ। कत्थक नृत्यांगना दृष्टि रॉय के नेतृत्व में शिविर के लगभग सौ प्रशिक्षणार्थियों ने एक लय में कत्थक का क्रियात्मक पक्ष, टुकड़े, तिहाइयां आदि एक साथ पेश किए तो दर्शकों ने तालियों से उनकी हौसला बढ़ाया। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इससे पहले समारोह की शुरुआत राजस्थान धरोहर संरक्षण, एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्था सदस्यों ने अतिथियों लखावत, रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष रासासिंह रावत, डॉ. अनंत भटनागर, सुधीर सोगानी का स्वागत किया। संचालक दृष्टि रॉय ने संस्था प्रतिवेदन पेश किया। समारोह मेें संस्था सदस्य अजय कुलश्रेष्ठ, कृष्ण गोपाल पाराशर, गोपाल शर्मा, अमित जैन कल्पना कांसवा, मुकेश मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कृति कौशिक ने किया।

error: Content is protected !!