यूथ एक्टिंग वर्कशॉप में इम्प्रोवाइजेशन प्रस्तुति

natya vrindअजमेर / नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी, अजमेर फोरम व इण्डोर स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान इण्डोर स्टेडियम पार्क में आयोजित की जा रही 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप (युवा अभिनय कार्यशाला)‘ में प्रशिक्षण ले रहे 25 युवा प्रतिभागी आज 15 जून रविवार शाम 5.30 बजे ‘इम्प्रोवाइजेशन प्रस्तुति‘ देंगे। इस विशेष थियेटर अभ्यास के तहत प्रतिभागी चार समूह बनाकर अपनी कल्पना व रचनात्मकता का उपयोग करते हुए सामयिक विषयों को लेकर त्वरित लघु नाटिकाएं तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् व लेखक हनुमानसिंह राठौड़ होंगे। अध्यक्षता राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक जी.के.माथुर करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि कला संवर्द्धक कमलेन्द्र झा होंगे।
यह जानकारी देते हुए सहसंयोजक डॉ पूनम पाण्डे ने बताया कि 14 जून शनिवार को हुए विशेष सत्र में निर्देशक उमेश कुमार चौरसिया ने नुक्कड़ शैली के नाटक का प्रशिक्षण देते हुए इसमें संवादों में तीखापन, अभिनय में सतर्कता तथा एक्शन में चपलता के विशेष तत्वों की प्रायोगिक अभ्यास के द्वारा जानकारी दी। विशेष आमंत्रित सिंधी नाटककार सुरेश बबलाणी ने भरतमुनि के नाट्यशास्त्र में उल्लिखित अभिनय व रस के विविध तत्वों की जानकारी दी। शिक्षा बोर्ड के सहायक निदेशक एवं टीवी कलाकार विजेन्द्र चतुर्वेदी ने नाटक में संगीत के प्रयोग की चर्चा करते हुए माउथऑर्गन पर मधुर गीतों की धुनें भी सुनाई।

error: Content is protected !!