ग्रामीण विकास मंत्री कटारिया ने बुर्जुग की व्यथा को सुना

Pro Ajmer Photo P1 16-06-2014अजमेर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया ने आज अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान सर्किट हाउस में बुर्जुग सोहनलाल महात्मा की व्यथा को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें व उनके परिवार को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। श्री कटारिया आज सायंकाल अजमेर पहुंचे जहां सर्किट हाउस में राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं अजमेर उत्तर के विधायक श्री वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल, नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेश जैन, नगर निगम के पूर्व उपमहापौर श्री सोमरत्न आर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।
जैन समाज की ओर से श्री कटारिया का स्वागत किया गया। अन्य विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी स्वागत और अभिनन्दन किया। पंचायती राज मंत्री ने सर्किट हाउस में उनसे मिलने आये सभी नागरिकों से मुलाकात की । चौमू के विधायक श्री रामप्रसाद शर्मा भी श्री कटारिया से मिले। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लालाराम गुगरवाल ने भी ग्रामीण विकास मंत्री का स्वागत किया।

error: Content is protected !!