एसडीओ द्वारा की गई विभागीय गतिविधियों की साप्तहिक समीक्षा

beawar samacharब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद ने शुक्रवार को यहां ऑफिसर्स सभागार में उपखण्ड क्षेत्रा में कार्यरत  अधिकारियों के साथ बैठक करके विभागीय कार्याे एवं गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा की। बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता श्री मिश्रा,  सहायक अभियन्ता संजीव माथुर एवं मुकेश महावर से क्षेत्रा में पेयजल व्यवस्था की जानकारी से अवगत होकर निर्देशित किया कि टैंकरों के माध्यम से पंचायत समिति जवाजा क्षेत्राके  पेयजल समस्याग्रस्त  जिन 120 गांव व ढाणियों में जल परिवहन किया जा रहा है उसका हलका पटवारी एवं  भूअभिलेख निरीक्षक आदि के संग निरीक्षण करें। सहायक अभियंता श्री महावर के आग्रह पर एसडीओ ने एवीएनएल के अधिशाषी अभियन्ता जी.एस.मीणा को  ग्राम सूरजपुरा में   पेयजल संबंधी एक मामले में  विद्युत कनेक्शन की सुविधा प्रदान करने को कहा। अधिशाषी अभियन्ता श्री मीणा ने टॉडगढ़ क्षेत्रा में जीएसएस निर्माण के सिलसिले में बताया कि विद्युत पोल खडे़ होगये हैं तथा पहाड़ी क्षेत्रा होने की वज़ह से भूमि समतलीकरण की समस्या आ रही है। बैठकमें अधिशाषी अभियन्ता (सा.नि.वि.) पी.एम.चावला ने बताया कि किसी भी विभाग की ओरसे उन्हें र्जजर-भवन संबंधी प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। एसडीओ ने  बीईईओ लक्ष्मणसिंह पंवार को सख्त  हिदायत दी कि एक जुलाई से कोईभी विद्यालय ज़र्जर अवस्था वाले भवन में संचालित नहीं किया जाएगा।  बीईईओ ने एसडीओ द्वारा चाहने पर बताया कि विभाग द्वारा स्कूल मर्जिंग प्रोग्राम  कार्यवाही चल रही है। उन्होंने जवाजा में बीईईओ कार्यालय को पुराने थाना भवन में शिफ्ट कराने का   अनुरोध किया। सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा से महिला व बालविकास संबंधित गतिविधियों की जानकारी लीगई। श्रीमती शर्मा ने गांवों में  आंगनबाडी भवन बनाने हेतु पंचायतराज विभाग से पट्टे उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस पर एसडीओ द्वारा बीडीओ  जवाजा के प्रतिनिधि  प्रदीप गर्ग से चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि पंचायतराज विभाग द्वारा इस बाबत् उचित कार्यवाही अपेक्षित है।  एसडीओ ने बलाड पंचायत के तथाकथित पट्टा प्रकरण में नगर परिषद आयुक्त ब्यावर के यहां,  पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता  भोलासिंह रावत को बीडीओ की ओर से  भिजवाकर तथ्यात्मक जानकारी स्पष्ट कर लेने का सुझाव दिया। बैठक में मौजूद  नगर परिषद आयुक्त शशीकान्त शर्मा से वर्षा-पूर्व, शहर में स्थित नालों की की जारही सफाई व्यवस्था का उचित निरीक्षण कराने की आवश्यकता जताई गई। बीडीओ प्रतिनिधि द्वारा  ग्राम  मालपुरा में ग्राम पंचायत से राजीव गांधी आईटी सेन्टर पर विद्युत कनेक्शन के स्थानान्तरण संबंधी एसडीओ को किये गए अनुरोध पर एवीएनएल के अधिशाषी अभियंता ने अवगत कराया कि  निगम द्वारा डिमाण्ड ड््राफ्ट ज़ारी होचुका है, जिसके जमा होते ही विद्युत कनेक्शन शिफ्ट हो जाएगा। बैठक में बीएसएनएल के द्वारा प्रदान की ज़ारी दूरभाष सेवा तथा ब्रोडबैण्ड सेवा के प्रति एसडीओ सहित  विभागीय अधिकारियों के कार्यालयों में होरही दुविधा व परेशानी पर असंतोष देखा गया। जिसपर बीएसएनल के अधिकारी  पी.आर.नोगिया, कपिल राठौड़ एवं  सुमित कुमावत  ने तकनीकी जानकारी से अवगत कराया। एसडीओ भगवती प्रसाद ने बीएसएनल अधिकारियों को राजकीय कार्यालयों से जुड़े टेलीफोन एवं ब्रोडबैण्ड सेवा संबंधी समस्या का निवारण समुचित ढंगसे करने की महत्ती हिदायत दी।  बीएसएनल अधिकारियों ने बैठक दौरान  बीडीओ प्रतिनिधि के आग्रह पर यह बताया कि जवाजा पंचायत समिति  एरिया में मात्रा 9-10 ग्राम पंचायतों में ही  इन्टरनेट कनेक्शन मुहैया कराया जाना सम्भव है ,क्योंकि शेष पंचायत क्षेत्रों में बीएसएनल  की कनेक्टिविटी (केबल) ही नहीं है। एसडीओ ने  बीडीओ को ब्यावरखास ग्राम में होरखे अतिक्रमण व अन्य अवेैध गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट जल्द पेश करने की हिदायत दीगई। साथही कृषिविभाग के सहायक निदेशक वी0के0छाजेड़ , बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0परिहार तथा पश पुपालन विभाग के डॉ0 विश्वास कुमार आदि से  भी  विभागीय  गतिविधियों से जानकारी ली तथा जनहितमें समुचित दिशा-निर्देश दिये गए।

error: Content is protected !!