सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

123मदनगंज-किशनगढ़। बुधवार अल सुबह हरिद्वार से जोधपुर लोटते समय जयपुर रोड़ बांदरसिंदरी थानान्र्तगत नोहरिया बालाजी के पास टेंकर की टक्कर से ट्वेरा कार में सवार एक परिवार के 12 लोगों में से पांच जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी आठ जने गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार जोधपुर के कुचेरी गांव निवासी दाखादेवी की मृत्यु के बाद मृतका की अस्थियां विसर्जन कर बुधवार को ट्वेरा कार से वापस जोधपुर लोटते समय जयपुर रोड़ नोहरिया बालाजी के निकट सुबह पांच बजे कटेंनर की टक्कर से ट्वेरा बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार एक ही परिवार के 12 लोगों सहित चालक फस गये। दुर्घटना की सूचना पाकर बांदरसिंदरी पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फसें लोगों को निकाला। जिनमें से पांच जनों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना पाकर विधायक भागीरथ चौधरी, जिला कलक्टर भवानीसिंह देथा, अतिरिक्त पुलिस अधिकारी सतीशचन्द्र, उपजिला कलक्टर सुखराम खोखर, डिप्टी शिवभगवान गोदारा, मदनगंज थाना प्रभारी हरिराम कुमावत भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की सार संभाल की। बांदरसिंदरी पुलिस ने दुर्घटनाकारीत कंटेनर चालक को पकड़ लिया।

ये है पांच मृतक
सड़क दुर्घटना में ट्वेरा सवारी कार में सवार बुचेटी थाना खेड़ापा, जोधपुर के गोरधन पुत्र जुमाराम माली(44), श्रीमति पुष्पादेवी पत्नि गोरधनलाल (40), श्रीमति कुसुम पत्नि धरमाराम(45), मंगलाराम पुत्र भागीरथ माली(16) व कानाराम पुत्र जुमाराम माली(35) है।

गंभीर रूप से घायल
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों में नेमाराम पुत्र बुद्धाराम माली(25), श्रीमति गोलीदेवी पत्नि फूलाराम माली(50), अमन पुत्र सुखराम माली(07) व श्रीमति प्रेमदेवी पत्नि प्रकाश माली(30) को जोधपुर के राजकीय अस्पताल रेफर किया गया।

सामान्य घायल
सड़क दुर्घटना में सामान्य रूप से घायल हुए मनीष पुत्र धर्माराम माली(10) व धापू पत्नि रामनिवास माली(35) तथा कुमारी बाबू व विमला पुत्री गोरधन को मामूली खरोच आई है।

मृतक, गंभीर व सामान्य घायलों को दी सहायता
सड़क दुर्घटना में मृतकों, गंभीर व सामान्य एवं चोटिल के परिजनों को मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता परिजनों को दी गई। उपजिला कलक्टर सुखराम खोखर ने बताया कि पचास हजार मृतकों, 20 हजार गंभीर घायल, पांच हजार सामान्य व दो हजार रूपये चोटिल के परिजनों को दी गई।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!