फ्यूचर स्टार्स का मेगा फिनाले सम्पन्न

प्रथम पुरस्कार के रूप में टी. वी. एस. बाईक सेम को मिली
DSC_5664DSC_5452प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘‘प्रथम एक पहल‘‘ संस्था द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता ‘‘फ्यूचर स्टार्स‘‘ का मेगा फिनाले एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ दिनांक 30 जून 2014 को जवाहर रंगमंच में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह शेखावत, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व उपमहापौर सोमरतन आर्य, विषिष्ट अतिथि ज्ञान सारस्वत, सुरेष शर्मा, स्वामी न्यूज चैनल के एम. डी. कंवल प्रकाष, हनुमन्त सिंह सी. आई. सिविल लाईन पुलिस थाना, नवीन सोगानी, पूनमचन्द मारौठिया, कमल शर्मा, मारा सांद्रे, दीपू महर्षि, एम. पी. एस. के प्रधानाध्यापक श्रीवास्तव ने षिरकत की। सभी फाईनलिस्ट ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्षकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी अतिथियों और दर्षकों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रषंसा की। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने सीाी बच्चों की प्रतिभा को सराहा तथा उन्हें इसी प्रकार अपना टेलेण्ट लगातार जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष सोमरतन आर्य ने फ्लेमिंग डांस एकेडमी के स्पेषल परफोर्मेंस की प्रषंसा करते हुए संस्था को इसी प्रकार के आयोजनों द्वारा टेलेण्ट को बढावा देने को प्रेरित किया तथा साथ ही साथ प्रतियोगियों को हार-जीत की भावना से उठकर जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। विेेषिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी शहर प्रचार मंत्री कंवल प्रकाष ने संस्था के इस प्रकार के आयोजनों की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को अगले वर्ष अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। विषिष्ट अतिथि माला सांद्रे द्वारा समर कैम्प के बच्चों को पारितोषित वितरित किए गए। कार्यक्रम के आयोजक चन्द्रभान प्रजापति ने बताया कि इस वर्ष इस कार्यक्रम हेतु अजमेर, ब्यावर, जोधपुर, किषनगढ़, जयपुर, विजयनगर आदि शहरों में ऑडिषन लिये गये। मेगा फिनाले के विजेता शंकर उर्फ सेम, अजमेर को पुरस्कार स्वरूप एक बाईक प्रदान की गई। आयोजक के अनुसार बच्चों में छुपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए संस्था आगे भी इस प्रकार के आयोजन करती रहेगी। कार्यक्रम के निर्णायक मण्ड़ल में कपिल सर, उर्मिला आर्य तथा नील सर (अहमदाबाद) शामिल थे। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु मोनू सर (कोरियोग्राफर-फ्लेमिंग डांस एकेडमी), नितिन, नवनीत, मोहित, कविता, प्रदीप, सुमित, ईष्वर, गायत्री, रोषनी इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया।

Chandra bhan
9414981981

error: Content is protected !!