दोहरे टोल से मिले निजात, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

1मदनगंज-किशनगढ़। जयपुर-किशनगढ़-ब्यावर मार्ग नेशनल हाइवें आठ स्थित गेगल के पास निर्माणाधीन टोल नाके से क्षेत्रवासियों पर दोहरी मार पडऩे को लेकर मां भारती रक्षा मंच ने राष्ट्रपति के नाम उपजिला कलक्टर को ज्ञापन देकर दोहरी टोल वसूली से निजात दिलाने की मांग की है।
गुरूवार को एसडीएम सुखराम खोखर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि आइसोलैक्स कर्सन व सोमा कम्पनी द्वारा राजमार्ग गेगल में कराये जा रहे टोल नाके पर टोल वसूली की तैयारी की जा रही है। टोल नाके का शुरू से ही क्षेत्रवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। मंच ने ज्ञापन में बताया कि किशनगढ़ से अजमेर की दूरी 27 किमी. मात्र है। उक्त टोल नाका अजमेर विकास प्राधिकरण की सीमाओं में शहरी क्षेत्र में निर्मित किया जा रहा है। अजमेर संभागीय मुख्यालय होने से आम जन को शिक्षा, चिकित्सा, न्यायालय, सरकारी, गैर सरकारी, व्यवसायिक, पारिवारीक कार्य से दिन में कई बार आना-जाना लगा रहता है। वहीं विश्व प्रसिद्ध अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुदीन चिश्ति की दरगाह व पुष्कर में ब्रहमा मंदिर में स्थानीय व दूर-दराज से आने वाले जायरीन व श्रद्धालुजनों का आवागमन प्रतिदिन होता है। मंच ने राष्ट्रपति के नाम लिखे ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्रवासियों एवं यात्रियों को कम दूरी में दोहरा टोल चुकाने से निजात दिलाने हेतु सम्बंधित विभाग एवं अधिकारियों को आवश्यक आदेश दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मंच के विजय पारीक, लक्ष्मीनारायण सोनगरा, सुनिल दरड़ा, दिनेश लखन, शरद पारीक, दौलत सोनी, शिवराजसिंह सहित अनैक सदस्य मौजूद थे।

22 किमी. में दो बार चुकाना होगा टोल
किशनगढ़ से पहले जीविके टोल स्थित है जो गेगल में निर्माणाधीन टोल से दूरी 20 से 22 किमी. है। इतनी कम दूरी में आमजन को दो बार टोल चूकता करना पड़ेगा। जिससे आम जनता पर दोहरी मार होगी। दोनों टोल नाकों के मध्य की न्यूनतम दूरी की सीमा तय मापदण्ड़ों में नही होना सबसे बड़ी खामी बताई जाती है।

श्रीवृहदसिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ
मदनगंज-किशनगढ़। वर्धमान सागर महाराज के सानिध्य में श्रीवृहदसिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का शुभारम्भ 4 जुलाई से सिटी रोड़ स्थित जैन भवन में होगा। संजय जैन के अनुसार 2 से 13 जुलाई तक चलने वाले विधान पूजन में गुरूवार को प्रात: 6.30 बजे नादी मंगल विधान, 7 बजे चन्द्रप्रभु मंदिर से घटयात्रा प्रारंभ होगी। 7.30 बजे झण्डारोहण, मण्डल शुद्धि व आचार्यश्री के मंगल प्रवचन होगें। 5 से 12 जुलाई तक प्रात: 7 बजे अभिषेक, शांतिधारा एवं नित्य नियम पूजन, 12.30 बजे मण्डल विधान पूजन एवंमंगल प्रवचन, सायं 7 बजे आरती एवं गुरूभक्ति की जायेगी। 13 जुलाई को प्रात: 5 बजे अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन, गुरू पूजन एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!