जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक आज

beawar samacharब्यावर। जिला कलेक्टर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में जवाजा पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक शनिवार 5 जुलाई केा प्रातः 10 बजे से शुरू होगी जो सायं 6 बजे तक चलेगी। एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि इस सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक में क्षेत्राधीन कार्यरत ग्रामसेवक, पटवारी एवं विभागीय अधिकारीगण पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होकर ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किये परिवादों एवं प्रकरणों के निस्तारण की अपेक्षित कार्यवाही को अंज़ाम दिलवाएंगे।

एसडीओ ने रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
ब्यावर। नून्द्री मेन्द्रातान पंचायत मुख्यालय के राजीव गांधी आईटी सेन्टर पर गुरूवार को एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गए।
चौपाल में ग्राम सरपंच श्रीमती मीरां देवी गहलोत सहित, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा तहसीलदार मदनलाल जीनगर मय राजस्व स्टाफ, जलदाय से कमल बोहरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग से एस0एस0 सलूजा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से कमल बोहरा एवं चिकित्सा, विद्युत सहित अन्य स्थानीय अधिकारी/ कार्मिक व समस्याएं / शिकायत निवारण हेतु आएं हुए जरूरतमंद ग्रामीण लोगों ने शिरकत किया।
रात्रि चौपाल के मौके पर ग्राम की विवादित ज़मीन के एक मामले मंे स्वयं एसडीओ ने मौके पर जाकर स्थिति का जायज़ा लिया एवं संयुक्त खातेदारों को पारस्परिक रजामंदी से विवाद को सुलझाने की समझाईश दी तथा समुचित कार्यवाही हेतु अगले दिन उपखण्ड कार्यालय में हाज़िर होने की सलाह दी। ग्रामीणों ने बिलातोंका बाडिया के समीपस्थ पीलीथेारियान बस्ती में हैण्डपम्प लगाने केलिए तथा पंचायत क्षेत्रामें विद्युत की भारक्षमता में बढ़ोत्तरी हेतु अनुरोध किया। जिनके बारे में एसडीओ द्वारा संबंधित विभाग को उच्च स्तरीय कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गए। इसके साथही ग्रामीणों द्वारा रखी अन्य समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना ।

भेड़ निष्क्रमण हेतुु अस्थाई चैक पोस्ट
ब्यावर। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार भेड़पालकों को पशु पालन विभाग की ओर से फड़किया व माताके टीके लगवाने सहित भेडों का नजदीकी पशु चिकित्सालय में रजिस्ट्रेशन एवं चिकित्सा उपचार सुविधा प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। भेड़पालकों को अपनी भेड़ों को निर्धारित निष्क्रमण मार्ग से ही लेकर गुजरने की सलाह दी गई है। साथही निष्क्रमण मार्ग पर शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपेक्षा कीगई है।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि भेड़ निष्क्रमण मार्ग की दृष्टि से ब्यावर में अस्थाई चैक पोस्ट संचालित होगी जिसके लिए वरिष्ठ पशुपालन चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विश्वास कुमार (मो.नं. 94601 79491) नोडल अधिकारी रहेंगे तथा उनके सहयोग हेतु पशुधन सहायक रामावतार शर्मा (मो.नं.98291 09801) की तैनाती गई है। जरूरत पडने पर भेड़ निष्क्रमण मार्ग पर स्थित पुलिस थाना ब्यावर सदर से ( मोबाईल नं. 96675 67552 ) से सम्पर्क किया जा सकेगा।

error: Content is protected !!