राहुल गांधी ने लगाए लोकसभा में नारे, सत्ता पक्ष चकित

rahul 2013-1-22सोमवार को विपक्षी दल कांग्रेस ने लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर खूब हंगामा किया. सरकार को ऐसा होने की आशंका पहले से ही थी. लेकिन सत्ता पक्ष हैरान रह गया जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आस्तीन चढ़ाकर विरोध कर रहे अपनी पार्टी के नेताओं के साथ खड़े नजर आए.पिछली लोकसभा में बहुत कम सदन में नजर आए राहुल गांधी सोमवार को विरोध के वक्त खड़े हो गए. उनकी पार्टी के सांसद तब सरकार विरोधी नारे लग रहे थे. वह भी अपनी सीट से उठकर आगे आए और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पहले बेंच के पास खड़े हो गए. हालांकि उन्होंने सदन के बीच में जाकर नारे नहीं लगाए.
44 साल के राहुल गांधी को पिछली लोकसभा में बैक-बेंचर कहा जाता था. इस बार वह विपक्षी दलों की सीटों में तीसरी लाइन में बैठे हैं.
पत्रकारों ने जब बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूड़ी से इस बारे में सवाल पूछे तो उन्होंने कहा. ‘मैं आज थोड़ा हैरान था. विपक्ष में जाने के बाद ही सही. कम से कम राहुल को बोलते तो सुना गया. कुछ लोगों ने देखा. कुछ ने नहीं. लेकिन वह शेम शेम के नारे लगा रहे थे और बहुत आक्रामक थे. पूरे सदन ने देखा कि आज एक नई शुरुआत हुई और राहुल ने ये इसे शेम-शेम से शुरू किया. इस देश के लोग सब देख रहे हैं.’
वैसे कांग्रेस नेताओं ने इस बात का खंडन किया है कि राहुल गांधी ने कोई नारा लगाया या शेम-शेम कहा. जब राहुल गांधी की लोकसभा में हुए हंगामे में भूमिका के बारे में कांग्रेस नेता कमलनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा. ‘राहुल गांधी विपक्ष के सक्रिय सदस्य हैं.’

error: Content is protected !!