हादसो को निमंत्रण देते झुके हुए विद्युत पोल

s 1-शंकर खारोल- सूरजपुरा / विघुत विभाग की अनदेखी लापरवाही से सालो से झुके हुए पोल गिरने को बेताब हो रहा है। वही हादसो को न्योता देने का एक ऐसा मंजर दखिए जहा पर विघुत लाइन घर मे से ही गुजर रही है। ऐसा नही कि विघुत विभाग इस प्रकरण से बेखबर है। विभागीय अधिकारियो को बार बार अवगत कराने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। विघुत विभाग अपनी निद्रा से कब जागेगा

केस नम्बर 1 मकान से गुजरती विघुत लाइन
अजमेर जिले की अराई पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रामपाली के राज्स्व गाव सूरजपुरा मे गाव के अन्तिम छोर पर प्रतापपुरा मार्ग की तरफ स्थित सावरा खारोल पुत्ररंगलाल खारोल के मकान मे से विघुत लाइन गुजर रही है। मकान मे से गुजर रही विघुत लाइन के गुजरने से घरवाले हादसो की आंषका मे दिन रात भयभीत नजर आते है। बरसात के मौसम मे हादसो की आषंका अधिक बन जाती है। सावरा खारोल के भाई भवर लाल खारोल ने बताया कि विघुत विभाग को बार बार अवगत कराने के बावजूद भी समस्या बरकरार है। टांसफार्मर से महज 50 फुट की दूरी पर स्थित मकान बना हआ है। मकान मे से छुकर गुजर विघुत लाइन से हादसो की आंषका के कारण मकान के निर्माण कार्य बाधित हो रखा है।

केस नम्बर 2 झुका पोल दे रहा हादसो को न्योता
समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे बाह्यण मौहल्ला मे स्थित देवनारायण मंदिर के पास स्थित पुरूसोतम तिवाडी के मकान के पास विघुत विभाग द्वारा लगाया गया पोल गिरने को बेताब हो रहा है। हादसो की आषंका के चलते भाजपा रामपाली इकाई उपाध्यक्ष पुरूषोतम तिवाडी , काग्रेस युवा नेता मोहन खारोल ने विघुत विभाग को बार बार अवगत कराने के बावजूद भी प्रषासन के कानो पर जू तक नही रेगती। मोहन खारोल ने बताया कि बताया कि विघुत विभाग के आला अधिकारियो सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता को लिखित मे ज्ञापन देकर अवगत कराया गया । लेकिन बार बार विभागीय आलाअधिकारी षीघ्र समस्या का समाधान कराने का आष्वासन देकर कार्य की अतिश्री कर देते है।

इनका कहना है-
मकान मे से गुजर रही विघुत लाइन से कभी भी हादसा घटित हो सकता है। विघुत विभाग को मकान से गुजर रही लाइन को हटाकर मकान मालिक को राहत प्रदान करनी चाहिए।
षैतानसिहं खारोल, युवा भाजपा नेता, सूरजपुरा

झुके हुए पोल के लिए सरवाड के तत्कालीन जेईएन विपिन सेन को लिखि तमे ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया गया लेकिन समस्या अभी भी बरकरार है।
-पुरूषोतम तिवाडी, भाजपा इकाई उपाध्यक्ष

पुरूसेतम के मकान के पास लगा पोल को तीन सालो से झुुका हुआ है। पोल झुकने से हादसो की आषंका बनी हुई है। कनिष्ठ अभियन्ता अवधेष बैरवा को लिखित मे ज्ञापन देकर समस्या के बारे मे अवगत कराया गया । लेकिन विघुत विभाग के अनदेखा करने से पोल गिरने कगार पर है।
-मोहन खारोल, काग्रेसी युवा नेता, प्रतापपुरा

प्रतापपुरा मे झुके हुए पोल के बारे मे लिखित मे लिखकर विघुत विभाग को अवगत कराया गया था। सूरजपुरा मे घर मे से गुजर रही विघुत लाइन की जानकारी नही है। विभाग के कनिष्ठ से बातचीत कर समस्या का समाधन करवाया जायेगा।
-सुभाष बियाणी, सरपंच ग्राम पंचायत रामपाली

मेरी जानकारी मे नही है। जानकारी करके षीघ्र ही कर्मचारी को भेजकर समाधान करवाया जायेगा ।
-अवधेष बैरवा, कनिष्ठ अभियन्ता विघुम विभाग, सरवाड

error: Content is protected !!