गुन्दली, मोतीपुरा, गागुन्दा को मिले नई पंचायत का दर्जा

किसान संघ ने भेजा ज्ञापन
arainअरांई। पंचायत समिति अरांई की मोतीपुरा, गुन्दली, गागुन्दा गांव को नई ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ ने जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन भेजा। किसान संघ अध्यक्ष उमराव गौरेली ने बताया कि अरांई की चार ग्राम पंचायतों का पुर्नगठन करने की मांग की। गौरेली ने बताया कि पुर्नगठन होने से छोटे छोटे गंावों के ग्रामीणों को ग्राम पंचायत मुख्यालय से दूरी पर स्थित होने से आ रही परेशानियों से निजात मिलने की जानकारी दी। गौरेली ने बताया कि अरंाई पंचायत समिति की कालानाडा ग्राम पंचायत बिजरंवाडा, धोलपुरिया, पचीपला, कालानाडा, शंकरपुरा, कल्याणपुरा, नोनन्दपुरा, मोतीपुरा आदि गांवों से मिलकर बनी है। इनमें कुछ गांवों की ग्राम पंचायत मुख्यालय से १४ किलोमीटर दूरी होने से ग्रामीणों को समस्याओं से जूझना पडता है। इसी प्रकार भोगादीत, सान्दोलिया, देवपुरी ग्राम पंचायतों के गांव दूरी पर स्थित है।
इन्हे मिले नई पंचायत का दर्जा :- किसान संघ ने काकलवाडा को मिलाकर गुन्दली, साथ ही गोली, माला को मिलाकर गागुन्दा, नोनन्दपुरा, शंकरपुरा, बीजरवाडा, कल्याणपुरा को मिलाकर मोतीपुरा व मोठी, माण्डियावरक ला, माण्डियावर खुर्द, ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने क ी मांग की है।
Manoj Sarswat

error: Content is protected !!