विधायक भदेल ने उठाई पुलिस संबंधी कई मांगें

अनिता भदेल
अनिता भदेल

1. अजमेर शहर के अन्तर्गत आने वाले थानों में दर्ज प्रकरणों के मुकाबले चालान में प्रतिशत कम होने से उत्पन्न स्थिति के समाधान हेतु।

2. अजमेर के दरगाह क्षेत्र में बांग्लादेश सहित अन्य देशों के नागरिकों के अवैध रूप से रहने एवं इनके द्वारा आपराधिक कार्य जाने से उत्पन्न स्थिति के समाधान हेतु।
3. प्रदेश के पुलिस विभाग में लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने हेतु कारगर प्रणाली लागू किये जाने के सम्बन्ध में।
4. अजमेर में यातायात पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में पुलिस निरीक्षक का एक नवीन पद अजमेर दक्षिण के नाम से सृजित किये जाने हेतु।
5. विधान सभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण के थाना क्षेत्र रामगंज एवं आदर्शनगर में नवीन पुलिस चौकियां स्थापित करने के लिये।
6. राज्य की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों के साथ कर्मियों से मिलीभगत कर आपत्तिजनक मादक पदार्थ व मोबाईल सहित अन्य वस्तुऐं कैदियों तक पहुचांने से उत्पन्न स्थिति के समाधान हेतु।
7. जेल में बन्द अपराधियों द्वारा जेल के बाहर अपराधिक कार्य करने से उत्पन्न स्थिति के समाधान हेतु।
8. आजीवन कारावास के बंदियों को किसी न किसी व्यवसाय में पूर्णतः जोड़ने के लिए जेलों में औद्योगिक ईकाई प्रारम्भ कर आत्म निर्भर बनाने के लिये।
9. अजमेर केन्द्रीय कारागृह को शहर से बाहर स्थानान्तरित करने एवं जेल अधीक्षक के पद पर अधिकारी नियुक्त किये जाने के लिये।
10. कारागार प्रहरियों का वेतनमान पुलिस कर्मियों के समान करने, प्रहरियों की संख्या बढ़ाने, प्रहरियों को आधुनिकतम उपकरण दिये जाने के लिये।
error: Content is protected !!