एसडीओ ने की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

beawar samacharब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद ने गुरूवार को उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत तैनात विभागीय कार्यालयों की साप्ताहिक गतिविधियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को ई-सुगम पर दर्ज़ मामलों का मुस्तैेदी के साथ निस्तारण करते हुए ऑन-लाईन रिपोर्ट देने की हिदायत दी ।
बैठक में टॉडगढ़ तहसीलदार भंवर सिंह चौहान, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियन्ता पीएम चावला, एवीएनएल के अधिशाषी अभियंता दिनेश सिंह, सहायक अभियन्ता वी.डी.दुबे व के0सी0मीणा, जलसंसाधन के सहायक अभियन्ता बी0के0चतुर्वेदी, पीएचईडी के सहायक अभियन्ता मुकेश महावर, बीसीएमओ डॉ.सी0एल0 परिहार, महिला व बाल विकास विभाग की सीडीपीओ ब्यावर श्रीमती गीता शर्मा ने अपने विभाग से संबंधित साप्ताहिक क्रिया-कलापों की रिपोर्ट से एसडीओ को अवगत कराया।
भामाशाह योजना को दृष्टिगत रखते हुए सीडीपीओ श्रीमती शर्मा को ब्यावर शहर में हर परिवार की महिला को बैंक में स्वयं का खाता खुलवाने हेतु प्रेरित करने करने की जरूरत बताई। इस हेतु सीडीपीओ ने सकारात्मक सहयोग हेतु आश्वस्त किया तथा बताया कि पालनहार योजनान्तर्गत विभागीय महिला कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में जरूरतमंदों से करीब सवा दो सोै फार्म भरवाये गए हैं । एसडीओ ने भरवाये गए उक्त फार्म को उपखण्ड कार्यालय में उचित कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करने की हिदायत दी।
एसडीओ ने पीएचईडी के अधिकारी को पेयजल परिवहन संबंधित बिल यथाशीघ्र उचित रूपसे प्रस्तुत करने की हिदायत दी।बीसीमओे डॉ0 परिहार ने ग्रामीण अंचल में चिकित्सा विभाग की गतिविधियों से अवगत कराया। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियन्ता श्री चावला ने टॉडगढ तहसील सहित अन्य विभागीय निर्माण गतिविधियों संबंधी तथा जलसंसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता ने क्षेत्रान्तर्गत चालू मौसम में अबतक हुई वर्षा संबंधी जानकारी प्रदान की। एसडीओ ने अधिकारियों को चालू वर्षा मौसम में सतर्क एवं मुस्तैद रहने के बारे में भी आगाह किया।

क्षेत्रान्तर्गत भामाशाह योजना की उचित क्रियान्विति हेतु प्रशिक्षण दिया
ब्यावर। राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी भामाशाह योजना केा लेकर एसडीओ भगवती प्रसाद ने गुरूवार कोः नगरपरिषद ब्यावर सभागार में नगर परिषद केें कार्मिकों, परिषद अधिकारियों, भू-अभिलेख निरीक्षकों व हलका पटवारियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया। इस मौके पर स्वयं एसडीओ एवं मास्टर ट्रेनर ताराचंद जागिड़ द्वारा राज्य सरकार की मंशानुरूप ब्यावर शहरी क्षेत्रा में भामाशाह योजना की क्रियान्विति सुनिश्चित करने केलिए संभागियों को प्रशिक्षण प्रदान कर अगस्त माह में ब्यावर शहर में वार्डवार शुरू होने वाले भामाशाह नामांकन शिविर कार्यक्रम निर्धारण संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किये गए ।
एसडीओ ने बताया कि भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने केलिए वार्डवार दो दिवसीय शिविर लगेगा। तय कार्यक्रम अनुसार ब्यावर शहर में 19 व 20 अगस्त को वार्ड नं.एक हेतु , 21 व 22 अगस्त को वार्ड नं. 2 हेतु, 25 व 26 अगस्त को वार्डनं 3 हेतु, 27 व 28 अगस्त को वार्ड नं. 4 हेतु तथा 29 अगस्त व एक सितम्बर को वार्ड नं. 5 के नागरिकांें केलिए भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किया जाएगा।
सितम्बर माह में वार्ड नं. 6 हेतु 2 व 3 सितम्बर को, वार्ड नं. 7 हेतु 5 व 8 सितम्बर को, वार्ड नं. 8 हेतु 9 व 10 को, वार्ड नं. 9 हेतु 11 व 12 को, वार्ड नं. 10 हेतु 15 व 16 को, वार्ड नं. 11 हेतु 17 व 18 को, वार्ड नं. 12 हेतु 19 व 22 को, वार्ड नं. 13 हेतु 23 व 24 को, वार्ड नं. 14 हेतु 26 व 29 सितम्बर को भामाशाह नामांकन शिविर लगेगा।
इसी तरह अक्टूबर माह में वार्ड नं. 15 हेतु 1 व 7 अक्टूबर को, वार्ड नं. 16 हेतु 8 व 9 को, वार्ड नं. 17 हेतु10 व 13 को, वार्ड नं. 18 हेतु 14 व 15 को, वार्ड नं. 19 हेतु 16 व 17 को, वार्ड नं. 20 हेतु 20 व 21 को, वार्ड नं. 21 हेतु 22 व 27 को, वार्ड नं. 22 हेतु 28 व 29 को तथा वार्ड नं. 23 हेतु 30 व 31 अक्टूबर को भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित होगा।
नवम्बर माह में वार्ड नं. 24 हेतु 3 व 5 नवम्बर को, वार्ड नं. 25 हेतु 7 व 10 को, वार्ड नं. 26 हेतु 11 व 12 को, वार्ड नं.27 हेतु 13 व 14 को, वार्ड नं. 28 हेतु 17 व 18 को, वार्डनं. 29 हेतु19 व 20 को, वार्ड नं. 30 हेतु 21 व 24 को, वार्ड नं. 31 हेतु 25 व 26 को, वार्डनं. 32 हेतु 27 व 28 नवम्बर को नामांकन शिविर लगाया जाएगा।
दिसम्बर माह में वार्ड न. 33 हेतु 1 व 2 दिसम्बर को , वार्ड न. 34 हेतु 3 व 4 को , वार्ड न.35 हेतु 5 व 8 को , वार्ड न. 36 हेतु 9व 10 को , वार्ड न. 37 हेतु 11 व 12 को , वार्ड न.38 हेतु 15 व 16 को, वार्ड न. 39 हेतु 17 व18 हेतु , वार्ड न. 40 हेतु 19 व 22 को , वार्ड न. 41 हेतु 23 , 24 व 26 को , वार्ड न. 42 हेतु 29 व 30 दिसम्बर को नामांकन शिविर लगाये जाएगा ।
इस तरह वार्ड न. 43 के लिए 31 दिसम्बर व 1 जनवरी 2015 को तथा वार्ड न. 44 हेतु 2 व 5 जनवरी को तथा वार्ड न. 45 के नागरिकों के लिए भामाशाह योजनान्तर्गत 6 व 7 जनवरी को नामांकन शिविर आयोजित किया जाएगा।

error: Content is protected !!