अजमेर। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मीनारायण मंदिर, हाथी भाटा, अजमेर में चल रहे 15 दिवसीय झूला महोत्सव के तहत अजमेर के स्थानीय भजन गायक विमल गर्ग दिनांक 6 अगस्त सायं 7.30 बजे से अपने हिण्डोले के भजनों की प्रस्तति देंगे। उपरोक्त झूला महोत्सव के तहत विभिन्न सजे हुए झूलों में ठाकुरजी को विराजमान कर मंदिर परिवार द्वारा भजनामृत गंगा एवं लाड दुलार के साथ झूला झुलाया जायेगा जहां मंदिर परिवार के साथ श्री विमल गर्ग झूले के समधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे एवं ठाकुर जी का अलग-अलग नयनाभिराम श्रंगार एवं सेवा की जायेगी।
वसुदेव मित्तल
मो. 9828471117