स्वाधीनता दिवस समारोह के तहत होंगे विविध कार्यक्रम-देथा

भवानी सिंह देथा
भवानी सिंह देथा

अजमेर। जिला प्रशासन द्वारा आगामी 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस समारोह 2014 को गरिमापूर्ण ढंग से मनाने एवं विविध सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों को आयोजन करने के संबंध में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। स्वाधीनता दिवस पर समस्त राजकीय भवनों पर ध्वजारोहण व अन्य व्यवस्थाओं के संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वतन्त्रता दिवस पर समस्त राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्वाधीनता दिवस समारोह को जिला मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए प्रभारी मंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रभारी मंत्री की अनुपस्थिति में संभागीय मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त तथा जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वाधीनता दिवस समारोह में अद्र्घसैनिक बल, पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड, स्काउट्स की टुकडियां मार्चपास्ट करेंगी। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य व देशभक्ति के गीत प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के संदर्भ में विभिन्न सम्प्रदाय के कलाकारों को आमंत्रित किया जाए एवं इन भावनाओं को प्रेरित करने वाले कार्यक्रम संगीत समारोह, कवि सम्मेलन, मुशायरे, नाटक, अखाडे, दंगल, कबड्डी प्रतियोगिता आदि का यथा संभव आयोजन करना शामिल होगा।
श्री देथा के अनुसार पटेल स्टेडियम पर आयोजित मुख्य समारोह में महामहिम राज्यपाल का संदेश पढा जाएगा। शिक्षण संस्थाएं अपने यहां समारोह की व्यवस्था करे तथा इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान भी करे। राष्ट्रीय एकता को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न समुदायों के व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा एवं कार्यक्रम की व्यवस्था इस प्रकार हो कि जनता स्वयं उसमें आगे होकर भाग ले सकें। समस्त स्थानीय संस्थाएं व जनसाधारण राष्ट्रीय ध्वज को अपने-अपने भवनों, निवास स्थानों पर फहरा सकेंगे। स्थानीय सांसदों, विधायकों, स्वतंत्रता सैनानियों, जिले में निवासरत शहीदों के परिवार के सदस्यों को जिला मुख्यालय, उपखंड एवं तहसील मुख्यालयों पर आयोजित समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही अखिल भारतीय सेवाओं के सेवानिवृत्त अधिकारियों व अन्य सेवानिवृत्त अधिकारियों, साहित्य, कला व संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।
श्री देथा के अनुसार भारत रत्न, राजस्थान रत्न, पद्म विभूषण, पद्मश्री उपाधि एवं अर्जुन पुरस्कार, परमवीर चक्र, महावीर चक्र, शौर्य चक्र प्राप्तकर्ताओं, राज्य स्तर व जिला स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को भी स्वाधीनता दिवस समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। उपखंड स्तर के समारोह में सब-डिविजनल मजिस्टे्रट द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रगान होगा। महाविद्यालयों, विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के कार्यक्रमों, पर्यावरण, वृक्षारोपण, परिवार नियोजन, सामुदायिक ग्राम विकास के कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं आदि के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। पंचायत मुख्यालयों, गांवों में आयोजित समारोह में सरपंच द्वारा ध्वज फहराने की रस्म अदा की जाएगी।

error: Content is protected !!