जिला कलक्टर ने किया भामाशाह नामांकन शिविरों का अवलोकन

भामाशाह नामांकन शिविरों में महिलाओं की भीड उमडी, अधिकारी लोगों की जिज्ञासा को शांत करे- देथा

जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा पुष्कर रोड स्थित विश्राम स्थली के वार्ड संख्या एक मे आयोजित भामाशाह नामांकन शिविर के दौरान वृद्घ महिला से शिविर संबंधी चर्चा करते हुए।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा पुष्कर रोड स्थित विश्राम स्थली के वार्ड संख्या एक मे आयोजित भामाशाह नामांकन शिविर के दौरान वृद्घ महिला से शिविर संबंधी चर्चा करते हुए।

अजमेर। जिला कलक्टर व जिला भामाशाह प्रबंधक श्री भवानी सिंह देथा ने कहा कि प्रदेश सरकार की भामाशाह योजना के तहत जिले में आयोजित भामाशाह नामांकन शिविरों में अधिकारी आमजन को भामाशाह योजना की उपयोगिता व नामांकन की समस्त जानकारी उपलब्ध कराकर उनकी जिज्ञासा को शांत करे।
श्री देथा आज जिले में भामाशाह नामांकन शिविरों के अवलोकन के दौरान प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई भामाशाह योजना के तहत आयोजित भामाशाह नामांकन शिविरों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रत्येक परिवार को शिविर में बुलाकर वांछित सूचनाओं व दस्तावेजों के आधार पर भामाशाह नामांकन किया जाना चाहिए। उक्त सूचनाओं के आधार पर ही बायोमेट्रिक्स पद्घति के आधार पर भामाशाह कार्ड तैयार किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा पुष्कर रोड स्थित विश्राम स्थली के वार्ड संख्या एक मे आयोजित भामाशाह नामांकन शिविर के दौरान शिविर स्थल पर मौजूद कम्पनी प्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा पुष्कर रोड स्थित विश्राम स्थली के वार्ड संख्या एक मे आयोजित भामाशाह नामांकन शिविर के दौरान शिविर स्थल पर मौजूद कम्पनी प्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए।

 

जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा सिलोरा पंचायत समिति के राजीव गांधी आई.टी सेन्टर में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए एवं अधिकारियों को निर्देश प्रदान करते हुए।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा सिलोरा पंचायत समिति के राजीव गांधी आई.टी सेन्टर में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए एवं अधिकारियों को निर्देश प्रदान करते हुए।

श्री देथा पुष्कर रोड स्थित विश्राम स्थली के वार्ड संख्या एक के भामाशाह नामांकन शिविर के अवलोकन के दौरान बडी संख्या में महिलाओं की भीड पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महिलाओं से बात की। उन्होंने महिलाओं से शिविर के दौरान राशनकार्ड की त्रुटियों, पेंशन वेरिफिकेशन, बैंक द्वारा नया खाता खोलने आदि के संबंध मे चर्चा की एवं शंकाओं का समाधान किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम श्री सी आर मीना ने विश्राम स्थली के वार्ड संख्या एक के शिविर एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिनों तक चलने वाले इस शिविर में क्षेत्र के सभी परिवारों का नामांकन किया जाएगा।
श्री देथा ने बताया कि प्रथम दिन होने के कारण भामाशाह नामांकन शिविरों के प्रति लोगों में काफी जिज्ञासा है वहीं कुछ लोगों को शंकाएं भी जिनका निस्तारण अधिकारियोंं द्वारा शिविर स्थल पर किया जाना चाहिए। उन्होंने भामाशाह नामांकन शिविर में भामाशाह कार्ड हेतु सूचनाएं पंजीकृत करने वाली कम्पनी के प्रतिनिधियों से तकनीकी जानकारी ली एवं कार्य की गति में तेजी लाने की बात कही। साथ ही उन्होंने शिविर में फोटोकॉपी करवाने, फोटोकॉपी देने आदि व्यवस्थाओं के संबंध में प्रभारी अधिकारियों को निर्देश भी प्रदान किए।
श्री देथा के अनुसार जिले में 93 प्रतिशत लोगों के आधार कार्ड बन चुके है। जिन लोगों के आधार कार्ड बन चुके है उन्हें शिविर में आधार कार्ड हेतु पंजीयन कराने की आवश्यकता नही है, ऐसे लोग सीधे भामाशाह नामांकन हेतु सूचना उपलब्ध कराएंगे। भामाशाह योजना के तहत परिवार की मुखिया महिलाएं होंगी अत: शिविर में मौजूद बैंक प्रतिनिधि महिला को मुखिया मानकर बैंक खाता खोले। यदि महिला का पूर्व में बैंक खाता है तो नया खाता खुलवाने की आवश्यकता नही होगी।
भामाशाह नामांकन शिविर के अवलोकन के दौरान ए.सी.एम श्रीमती पुष्पा पंवार, नगर निगम आयुक्त श्री प्रहलाद भार्गव समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

सिलोरा मे भी किया शिविर का निरीक्षण-
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने पंचायत समिति सिलोरा के राजीव गांधी आई.टी. सेन्टर में आयोजित भामाशाह नामांकन शिविर का भी अवलोकन किया।
श्री देथा ने शिविर में आई महिलाओं से चर्चा की एवं उन्हें समस्त सूचनाएं उपलब्ध कराते हुए भामाशाह नामांकन करवाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों से कहा कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि भामाशाह नामांकन हेतु सूचनाओं का संकलन सही हो। सत्यापनकर्ता अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि नामांकन पत्र की संपूर्ण जांच के बाद ही एन्ट्री कर प्रिंट दिया जाए।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्री सुखराम खोखर, ग्राम विकास अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!