ब्यावर का प्रसिद्ध तेजा मेला सुव्यवस्थित रूप से आयोजित होगा

beawar samacharब्यावर। नगर परिषद ब्यावर द्वारा आगामी 2 से 3 सितम्बर तक ग्राम सैदरिया में तथा 3 से 5 सितम्बर तक तेजा चौक सुभाष उद्यान, रंगमंच, प्राइवेट बस स्टेण्ड विजयनगर रोड़ पर ब्यावर का सुप्रसिद्ध तेजा मेला का आयोजन होगा। मेला में उपखण्ड प्रशासन के निर्देशानुसार मेलार्थियों के हितार्थ विभिन्न विभागों द्वारा सहयोगात्मक भूमिका का निर्वहन किया जाता है। ब्यावर उपखण्ड के सबसे बडे़ तेजा मेला को सुव्यवस्थित रूपसे सम्पन्न कराने की दृष्टि से विभिन्न व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ामात हेतु उपजिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों आदि की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उप जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद ने तेजा मेला 2014 आयोजन को पारस्परिक सहयोग से सफल बनाने हेतु नगर परिषद आयुक्त शशी कान्त शर्मा, तहसीलदार मदन लाल जीनगर, मेला अधिकारी प्रकाश सेठी, मेला पर्यवेक्षक कौशल किशोर , परिषद के अग्नि शमन अधिकारी ताराचन्द शर्मा व स्वास्थ्य अधिकारी विजय चौधरी, अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी. पी0एम0चावला, सहायक अभियन्ता पीएचईडी एस0के0 माथुर व क.अभियंता लखन मीणा, सहायक अभियन्ता विद्युत वी. डी दुबे, सिटी थानाधिकारी सत्येन्द्र सिंह नेगी, एकेएच के डिप्टी कंट्रोलर डॉ. के.के.चौहान, बीएसएनएल के अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा तथा अन्य विभागीय अधिकारी, आजाद बालचर दल के पदाधिकारी पुरूषोत्तम माहेश्वरी सहित अन्य महानुभवों के साथ गहन विचार-विमर्श किया।
बैठक में लिये गए निर्णयानुसार मेला दौरान शहर में एवं मेला स्थल पर मेलार्थियों के हितार्थ विभिन्न व्यवस्थाओं के माकूल इंतजामात किये जाएंगे। मेला अवधि दौरान सुभाष उद्यान परिसर में मेला नियन्त्राण कक्ष चौबीस घण्टे कार्य करेगा। मेला स्थल पर लगाई जाने वाली दुकानों के आवंटन में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। परिषद की ओर से छोटे से छोटे व्यय का पूरा हिसाब-किताब रखा जाएगा। मेला में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से असामाजिक तत्वों तथा शराब पीकर आने वालेां , जेब कतरों आदि पर कड़ी नज़र रखने सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। इस संबंध में पुलिस को व्यवस्था बनाये रखने में स्काउट गाईड व एनसीसी केडेट्स आदि समुचित सहयोग प्रदान करेंगे। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य सामग्री की चैकिंग तथा मेलार्थियों के लिये चिकित्सा टीम की तैनाती तथा औषधि व समुचित उपचार व्यवस्था के प्रबंध किये जाएंगे। पीएचईडी की ओर से हैण्डपम्प मरम्मत व पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, विद्युत निगम द्वारा सुचारू विद्युत व्यवस्था , पीडब्ल्यूडी द्वारा तालाब की पाल पर बेरीकेटिंग चैंिकंग तथा झूलों की फिटनैस की चैकिंग, नगर परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, महिला मेला, अग्नि श्मन, साफ-सफाई, शौचालय सहित मेलार्थियों के हितार्थ की विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित दायित्वों का मुस्तैदी के साथ निर्वहन किया जाएगा।
बैठक दौरान जन हित में यह निर्णय लिया गया मेला में शान्ति व व्यवस्था बनाये रखने आदि की दृष्टि से मेला दौरान पुपाड़ी के क्रय -विक्रय व उपयोग पर पाबंदी रहेगी। मेला क्षेत्रा में शराब के सेवन पर प्रतिबंध रहेगा। मेला दौरान रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बंद रहेंगे। तेजा मेला आयोजन को मध्यनजर रखते हुए एसडीएम भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में आयुक्त शशी कान्त शर्मा सहित अन्य अधिकारियों आदि की टीम द्वारा आगामी बैठक 2 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मेला स्थल की व्यवस्थाओं का सामूहिक रूप से जायज़ा लिया जाएगा।

error: Content is protected !!