वीर तेजाजी द्वारा दिखाया मार्ग हम सभी के लिए प्रेरणास्पद:चौधरी

c r choudhary 2ब्यावर। ब्यावर के तेजा चौक सुभाष उद्यान परिसर में तेजा मेला अवसर पर आयोजित नवमी रात्रि को सांस्कृतिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूपमें नागौर सांसद श्री सी0आर0चौधरी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए मात्रा 29 वर्ष के अल्प जीवन काल में वीर तेजाजी महाराज के द्वारा किये गये कल्याणकारी कार्याे पर छटीक प्रकाश डाला और तेजाजी के त्याग, बलिदान, निर्भीकता, वचनबद्धता, कर्तव्यपरायणता, भाईचारा , सामाजिक समरसता एवं सम्यक वाणी सरीखे गुणों को प्रेरणास्पद बताते हुए इन्हें जीवन में अंगीकार करने की जरूरत बताई।
संास्कृतिक आयोजन की अध्यक्षता करते ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने लोक देवता तेजाजी महाराज से सभी लोगों पर कृपा दृष्टि बनाये रखने तथा सभी खुशहाली एवं विकास केलिये अच्छी बारिश करने की कामना की।
समारोह में नगर परिषद सभापति लेखराज कंवरिया व सहयोगी नगर पार्षदों की ओर से मुख्य अतिथि श्री सी0आर0चौधरी, अध्यक्ष विधायक श्री रावत तथा विशिष्ट अतिथियों में श्रीसीमेन्ट लिमिटेड उद्योग के एम0के0जोशी व श्याम सुन्दर शर्मा, सामाजिक अधिकारिता विभाग के उप निदेशक शरद शर्मा, तहसीलदार मदन लाल जीनगर , पूर्व सभापति डूंगर सिंह सांखला, सामाजिक कार्यकर्ता चैनसुख हेड़ा सहित अन्य अतिथियांे को माला एवं साफा बंधाकर भावभीना स्वागत कर स्मृति-चिन्ह भेंट किये। स्वागत कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद रमेश बंसल ने अपने कुशल अंदाज़ में किया।
तेजा मेला में कलाकारों ने किया मेलार्थियों का भरपूर मनोरंजन
ऐतिहासिक वीर तेजा मेला में बुधवार रात्रि को सुभाष उद्यान राठी पवेलियन में श्रीसीमेन्ट लिमिटेड की ओर से प्रायोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पायल म्युजिकल इवेन्ट ग्रुप की ओर से विभिन्न बेहतरीन प्रस्तुतियों के माध्यम से भारी तादाद में उपस्थित मेलार्थियों एवं श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करते हुए उन पर अमिट छाप छोड़ी। कलाकारों के द्वारा प्रस्तुतियों से प्रभावित लोगों ने , तालिया बजाकर, लय से लय मिलाकर तथा मौके पर नकद इनाम देकर कलाकारों की हौंसला अफज़ाई की। तेजा मेला के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने धार्मिक, पौराणिक, फिल्मी, देशभक्ति, जोश त्याग व बलिदान से जुड़ी अनेकों बेहरतीन प्रस्तुतियां नृत्य एवं मधुर आवाज के संग पेश की जिनमें – ‘‘ गणपति वन्दना ’’ , ‘‘ देवों में देव हजारों है.. बजरंग बली तेरा क्या कहना ’‘ , ‘‘ तेजाजी नैे जार्र जगाऊंली ’’ , ‘‘ छौरा गंगा के किनारे वाला …खाईकै पान बनारसी वाला ’’, ‘‘ मां तूझे सलाम ’’ , ‘‘ ओ मां शेरों वाली …, ओ मां शक्तिशाली ’’ , ‘‘ मैं गंगा हूं , न मानो तो बहता पानी ’’ इत्यादि विविध प्रस्तुतियां थी। मनोज एण्ड रियां ग्रुप के कलाकारों ने जब हनुमान एवं श्रीराम से जुड़े वानरों की सेवा भावना , गंगा अवरण, की प्रस्तृतियां दी तो दर्शक इन्हें देखकर अत्यन्त प्रभावित हुए और ऐसी प्रस्तुतियांें को यादगार बनाया। ऐसी अपनी तरह की बेहतरीन एवं स्मरणीय प्रस्तृतियों को ब्यावर शहर में स्थानीय जे0स्काई चैनल ने केबल के जरिये प्रसारित कर घर बैठे हजारों दर्शकों को मनोरंजन का खजाना परोस कर लाभान्वित किया जा रहा है।

तेजा दशमी को सुप्रभात से ही शुरू हो गयी पूजा-अर्चना
ब्यावर। तेजा दशमी को ब्यावर में सुप्रभात से ही यहां तेजा चौक स्थित तेजाजी के मंदिर परिसर में भारी तादाद में , देलवाड़ा रोड तेजा थान सहित अन्य तेजाजी के पूजा स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की ओर से दूध, नारियल, चूरमा सहित अन्य पूजा सामग्री चढाकर पूजा अर्चन एवं मिन्नतें मांगने का सिलसिला शुरू हो गया । दिन में श्ऱद्धालुओं ने नाचते-गाते खुशी के साथ श्रद्धापूर्वक तेजाजी के मंदिर पर आस्थाके प्रतीक झण्डे चढ़ाये।

मेलार्थियों के लिये है यह अनुरोध एवं सुझाव
ब्यावर। नगरपरिषद सभापति लेखराज कंवरिया एवं आयुक्त शशीकान्त शर्मा ने मेलार्थियों को सलाह दी है कि ब्यावर तेजा मेला में भीड़भा़ड़ से बचने एवं सुचारू व्यवस्था हेतु नागरिक अपने दुपहिया वाहन चांग गेट बाहर पार्किंग स्थल पर एवं बड़े (चौपहिया) वाहन मिशन ग्राउण्ड में खडे़ कर यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही मेला स्थल पर गंदगी नहीं फैलाएं। तालाब की पाल पर नहीं घूमें। मेला दौरान तेज ध्वनि वाली पुपाडियों का उपयोग नहीं करें तथा छोटे बच्चों को अकेला नहीं छोडे। मेला में कीमती आभूषणों का उपयोग नहीं करें। जेबकतरों से सावधान रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हों तो उसके बारे में मेला नियंत्राण कक्ष ( दूरभाष नं. 01462-250181) को सूचित करें।

error: Content is protected !!